नई दिल्ली। ओखला विधानसभा के वार्ड नंबर 188 पर त्रिकोणी मुकाबला तय है। इस सीट पर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। आम आदमी पार्टी ने अपने सिटिंग पाषर्द वाजिद खान को उम्मीदवार बनाया है। वहीं कांग्रेस ने ओखला विधानसभा से पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान की पुत्री साबिरा खान को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं इलाक़े के जाने माने समाजसेवी आशु खान को समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है। जिसके चलते यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। ज्ञात हो कि ये वह सीट है जहां हमेशा समाजवादी पार्टी का दाब-दबा रहा है। 2012 के निगम चुनाव में इस सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी वहीं 2017 के निगम चुनाव में भी सपा का प्रत्याशी तीसरे नम्बर पर रह था। गौर करने वाली बात ये है कि समाजवादी पार्टी ने 250 निगम वार्डों में से केवल इसी वार्ड पर प्रत्याशी उतारा है।