नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। बुधवार को आम आदमी पार्टी के एक उम्मीदवार ने निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन दे दिया था। गुरुवार को “आप” के एक टिकट के दावेदार ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा हैब कि मृतक ने सुसाइड नोट में आप नेताओं के ऊपर टिकट नहीं देने का आरोप लगाया है।
खबर दिल्ली के रमेश नगर वार्ड से है। इस वार्ड से आप कार्यकर्ता संदीप भारद्वाज ने नगर निगम चुनाव के लिए टिकट मांगा था। लेकिन यहां से आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस की पूर्व विधायक अंजली राय के बेटे को टिकट दिया है। बताया जा रहा है कि संदीप इस बात को लेकर संदीप डिप्रेसन में चल रहे थे। उन्होंने अपने सुसाइड नोट में आप नेताओं के ऊपर टिकट बेचने के आरोप गंभीर आरोप लगाए हैं।

Perfect Khabar is a Leading Hindi News Paper and web portal,.It's Publish From Delhi