ओखला से पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आसिफ खान
नई दिल्ली। ओखला विधानसभा से पूर्व कांग्रेस विधायक आसिफ मोहम्मद खान को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन पर दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर के साथ बदतमीजी का आरोप है। इस मामले में आसिफ मोहम्मद खान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पीड़ित एसआई अक्षय की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ शाहीन बाग थाने में मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद शानिवार तड़के उनकी गिरफ्तारी की गई। ज्ञात हो कि कांग्रेस से दिल्ली नगर निगम पार्षद प्रत्याशी अरीबा खान के पिता हैं।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपित कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी शाहीन बाग थाने में दर्ज एफआइआर के आधार पर की गई है। आसिफ मोहम्मद खान के साथ दो अन्य मिन्हाज और साबिर को भी हिरासत में लिया गया है। उपरोक्त प्राथमिकी में उनकी भूमिका की जांच की जा रही है।
दक्षिण पूर्वी जिले की पुलिस उपायुक्त ईशा पांडेय ने बताया कि क्षेत्र में पुलिस टीम को गश्त के दौरान तैय्याब मस्जिद के सामने 20-30 लोग इकट्ठा दिखाई दिए। मौके पर पहुंची पेट्रोलिंग टीम को शाहीन बाग के ठोकर नंबर 9 के रहने वाले आसिफ मोहम्मद खान अपने समर्थकों के साथ मौजूद मिले। वह लाउड हेलर का प्रयोग करते हुए समर्थकों को संबोधित कर रहे थे।
एसआई ने लगाया बदतमीजी का आरोप
यहां पर बताते चलें कि तैय्याब मस्जिद के सामने आसिफ मोहम्मद खान कांग्रेस से निगम पार्षद प्रत्याशी आरिबा खान के पिता लाउड हेलर से लोगों को संबोधित कर रहे थे इसी दौरान वहां मौजूद एसआइ अक्षय के साथ कहासुनी हो गई जिसके बाद  एसआई अक्षय की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ शाहीन बाग थाने में मामला दर्ज कर लिया गया और जांच शुरू कर दी गई। इसके बाद पूर्व विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया।
कांग्रेस प्रत्याशी अरीबा खान ने पुलिस पर लगाया बदतमीजी का आरोप
एक वीडियो जारी कर कांग्रेस प्रत्याशी और आसिफ मोहम्मद खान की बेटी अरीबा खान ने पुलिस पर बदतमीजी का आरोप लगाया है। वीडियो में वह कहती दिख रही हैं कि पुलिस ने उनके घर का दरवाज़ा तोड़ कर उनके पिता आसिफ मोहम्मद खान को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने उनके साथ बदतमीजी की।
गिरफ्तारी से पूर्व पुलिस और मौजूदा पाषर्द के गठ जोड़ का आरोप लगाया
अपनी गिरफ्तारी से पूर्व आसिफ मोहम्मद खान ने आप के मौजूदा पार्षद और पुलिस के बीच गठ-जोड़ का आरोप लगाते हुए कहा कि सब इंस्पेक्टर ने जान बूझ कर मुझे मौजूद पाषर्द के खिलाफ बोलने से रोका
Leave A Reply

Your email address will not be published.