नई दिल्ली। द्वारका वार्ड नंबर 121 से निर्दलीय प्रत्याशी कुमकुम ताल ठोक रही हैं। हालांकि इस सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा व आप के बीच ही माना जा रहा था पर निर्दलिय प्रत्याशी कुमकुम के चुनावी कैंपेन ने उन्हें भी मुकाबले में ला खड़ा किया। जिससे मुकाबला त्रिकोणीय बन गया है।
बता दें कि निर्दलीय प्रत्याशी कुमकुम, स्वभाव से विनम्र शालीन एवं जन सेवा को समर्पित रही है। कुमकुम पिछले 10 वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रही हैं। वह महिलाओं के उत्थान के लिए हमेशा काम करती रही हैं और क्षेत्र की महिलाऐं ही उनके लिए आगे आकर चुनाव प्रचार कर रही हैं। जिसकारण वह अब मुकाबले में आ गई हैं। हालांकि वार्ड नंबर 121 में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी कैप्टन शालिनी और बीजेपी के प्रत्याशी रामनिवास में अभी तक सीधा मुकाबला नजर आ रहा था लेकिन अब कुमकुम दोनों ही वार्डों ककरोला और द्वारका से मैदान में उतरी है। उनका चुनाव निशान सिलाई मशीन है जो महिलाओं से ही जुड़ा हुआ है। कुमकुम सोसायटी और पुनर्वास कॉलोनी दोनों में अपनी लोकप्रियता के चलते बहुत ही रफ्तार के साथ सभी दलों को टक्कर देती नजर आ रही है। जनता में अपनी गहरी पैठ अपनी राजनीतिक सूझबूझ के चलते हैं वह सभी दलों के लिए बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है। महिलाओं में विशेष तौर पर इनका बड़ा ही क्रेज देखा जा रहा है। लगातार पद यात्राओं में जुड़ता हुआ जन सैलाब इस बात का द्योतक है कि कुमकुम का चुनाव प्रबंधन एवं राजनैतिक कौशल उत्कृष्ट श्रेणी का है।

Perfect Khabar is a Leading Hindi News Paper and web portal,.It's Publish From Delhi