नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्षा और कालकाजी वार्ड नंबर 175 से भाजपा प्रत्याशी योगिता सिंह ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार का कुशासन खत्म करना है और ऐसे झूठ बोलने वालों को एमसीडी में आने से रोकना है। केजरीवाल का पूरा राजनीतिक जीवन झूठे वायदों और खोखले प्रचार से चला है और अब उनके राजनीतिक जीवन का अंत निश्चित है। कालकाजी वार्ड की जनता ने भी इस कुशासन का अंत करने का मन बना चुकी है और 4 तारीख को भाजपा के पक्ष में जनता वोट देकर केजरीवाल के भ्रष्टाचार पर गहरी चोट करेगी।
योगिता सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता कालकाजी वार्ड को दिल्ली का सबसे स्वच्छ वार्ड बनाने की रहेगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सबसे स्वच्छ शहरों में इंदौर का नाम आता है ठीक उसी प्रकार सबसे स्वच्छ वार्डों में कालकाजी वार्ड नंबर 175 का आएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दिल्ली में अगर प्रदूषण कम हुआ है तो उसका श्रेय केंद्र में बैठी मोदी सरकार को जाता है।