नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशियों ने चुनावी पर जोर दे रहे है क्योंकि 4 तारीख को होने वाले मतदान में कोई भी किसी प्रकार की कसर नहीं छोड़ना चाहता। इसी बीच कालकाजी वार्ड नंबर 175 से भाजपा प्रत्याशी की जीत एकतरफा दिखाई दे रही है इसका प्रमुख कारण है की भाजपा प्रत्याशी महिलाओं मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष भी हैं और उन्होंने क्षेत्र में कई सारे सराहनीय कार्य किये है।
योगिता सिंह साईकिल यात्रा निकाल रही हैं जिसमें क्षेत्र के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी मौजूद होंगे। इस साईकिल यात्रा के माध्यम से योगिता सिंह ने सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिट इंडिया मोमेंट के तहत फिट रहने का संदेश देने की एक कोशिश है। योगिता सिंह का ध्येय कलाकाजी वार्ड को सबसे सुंदर और स्वच्छ वार्ड बनाने की है इसलिए सबसे पहले सफाई पर ध्यान देने की कोशिश रहेगी।