अदालत में पेश न होने पर एसएचओ के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने राजौरी गार्डन थाना एसएचओ और वहां तैनात एएसआई के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए हैं। अदालत ने यह कार्रवाई कई बार बुलाने के बाद भी पेश नहीं होने पर की है। दोनों पुलिसकर्मियों को अदालत के समक्ष पेश करने के लिए कहा गया है। मामले में पुलिस उपायुक्त को रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि तीस हजारी अदालत में चैक बाउंस के एक मामले की सुनवाई चल रही है। मामले में आरोपी लंबे समय से अदालत के समक्ष पेश नहीं हुआ है। जिसके चलते अदालत के आदेश पर आरोपी को भगौड़ा करने संबंधित सभी कार्रवाई की जा चुकी है और जिसके बाद उसे घोषित किया जा चुका है। अदालत ने मामले के आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में रिपोर्ट पेश करने के लिए जांच अधिकारी को अदालत के समक्ष पेश होने के लिए कहा था। लेकिन कई बार बुलाने के बाद भी जब जांच अधिकारी पेश नहीं हुआ, तो मामले में एसएचओ राजौरी गार्डन को जांच अधिकारी के साथ अदालत के समक्ष रिपोर्ट के साथ पेश होने के आदेश जारी किए। बावजूद इसके दोनों ही पुलिसकर्मी अदालत के समक्ष पेश नहीं हुए। जिसके चलते अदालत ने दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करते हुए दोनों को अदालत के समक्ष पेश करने का आदेश दिया गया है। अदालत ने पश्चिमी जिला पुलिस आयुक्त को चैक बाउंस के मामले में फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने अब तक क्या कार्रवाई की है। इस संबंध में जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.