नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने भाजपा द्वारा दिल्ली की झुग्गियों को तोड़ने का आदेश जारी करने के खिलाफ शनिवार को भाजपा कार्यालय पर जबरदस्त प्रर्दशन किया। आम आदमी पार्टी का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने एमसीडी चुनाव से पहले दिल्ली में झुग्गी वालों से जहां झुग्गी वहीं मकान का वादा किया था। लेकिन चुनाव के तुरन्त बाद दिल्ली की सभी झुग्गीयों को तोड़ने का आदेश जारी कर दिया है। अरविन्द केजरीवाल जी ने एलान किया है कि हम दिल्ली की झुग्गियों को किसी कीमत पर टूटने नहीं देंगें।

यह प्रदर्शन आप विधायक आतिशी के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने एलजी और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आम आदमी पार्टी ने बुलडोजर चलाने के नोटिस वापस लेने की मांग की है। आप का कहना है कि अगर भाजपा नोटिस वापस नहीं लेती है तो आप के कार्यकर्ता और दिल्ली के सभी झुग्गी वासी सड़क से लेकर संसद तक इस लड़ाई को लड़ते रहेंगे।
इस दौरान आम आदमी पार्टी की वरिष्ट नेता एवं कालकाजी से विधायक आतिशी ने कहा कि आज हम सब यहां इकट्ठे हुए क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने एमसीडी चुनाव से पहले दिल्ली के झुग्गी वासियों से झूठा वादा किया। चुनाव से पहले भाजपा के नेता दिल्ली की अलग-अलग झुग्गियों में गए और उन्होंने वहां कहा कि जहां पर झुग्गी है वहीं पर मकान देंगे। एमसीडी चुनाव खत्म हुए एक महीना भी नहीं निकला और भाजपा के झूठ का पर्दाफाश हो गया। भाजपा शासित डीडीए ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों की झुग्गियों पर नोटिस लगाने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने कालकाजी के नवजीवन कैंप पर नोटिस लगा दिया है। गोविंदपुरी, तुगलकाबाद, छतरपुर आदि में नोटिस लगा दिया है कि झुग्गियों पर बुलडोजर चला देंगे। भाजपा वालों को शर्म आनी चाहिए।

आप नेता आदिल अहमद खान ने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले झुग्गी वासियों से जहां झुग्गी वहां मकान का वादा किया था। चुनाव के तुरंत बाद भाजपा ने झुग्गियों पर नोटिस लगा दिए कि उन्हें तोड़ा जाएगा। यह निहायती शर्मनाक है। और मुझे लगता है कि भाजपा को इस पर झुग्गी वासियों से माफी मांगनी चाहिए। लेकिन हद तो तब हो गई जब भाजपा शासित दिल्ली पुलिस ने झुग्गी की महिलाओं के साथ बर्बरता की। आईपीएस अधिकारी, जो संविधान की कसम खाते हैं, उन्होंने हमारे कार्यकर्ताओं को पीटा और हमारे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। मैं भाजपा को कहना चाहता हूं कि जब तक अरविंद केजरीवाल जी हैं, जब तक आम आदमी पार्टी है, तब तक तुम्हारी औकात नहीं कि तुम दिल्ली की झुग्गियों को तोड़ सको। लेकिन मैं दिल्ली पुलिस को यह कहना चाहता हूं जिस प्रकार से दिल्ली पुलिस ने झुग्गी वासियों के साथ बदसलूकी की है, मुझे लगता है कि यह उससे भी शर्मनाक है।