नई दिल्ली । राजौरी गार्डन इलाके में 12 जनवरी को सुल्तानपुरी जैसी ही एक घटना सामने आई है। जहां कार चालक ने एक शख्स को टक्कर मारी और फिर उसे करीब 500 मीटर तक घसीटने की कोशिश की। हालांकि पीड़ित ने बोनट पर लटकर अपनी जान बचाई। मौके पर मौजूद लोगों ने कार का पीछा कर उसे रुकने को मजबूर कर दिया। ब्रेक लगने के बाद शख्स कार की बोनट से नीचे गिरा और मौका देख आरोपी फरार हो गया। मामले की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी 19 वर्षीय इशांत सपोलिया को गिरफ्तार कर लिया। यह पूरी घटना सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
पुलिस उपाायुक्त घनश्याम बसंल ने बताया कि पीड़ित हरविंदर कोहली अपने परिवार के साथ राजौरी गार्डन इलाके में रहते हैं और प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं। पुलिस को दिए बयान में बताया कि गुरुवार शाम उनके मित्र जयप्रकाश रोहिणी से उनसे मिलने के लिए आए थे। जयप्रकाश भी प्रॉपर्टी डीलर है। हरविंदर कोहली ने बताया कि राजा गार्डन लाल बत्ती पर पहुंचने के बाद उनकी कार के आगे एक स्विफ्ट डिजायर कार खड़ी थी। उन्होंने दो तीन बार हार्न बजाया और आगे जाने के लिए रास्ता मांगा, लेकिन उस शख्स पर इसका कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद जयप्रकाश अपनी कार को पीछे कर फिर आगे निकल गए। जयप्रकाश को आगे जाते देख आरोपी ने उनका पीछा किया और उनकी कार के आगे अपनी कार खड़ी कर दी। इसके बाद कार से आरोपी शख्स व जयप्रकाश दोनों उतरे। आरोपी शख्स पहले झगड़ा करने लगा और बाद में जयप्रकाश पर हाथ उठा दिया। आरोपी इशांत की काम में उसके पिता व दो महिलाएं भी बैठी हुई थी।
बीचबचाव के लिए पहुंचे हरविंदर
सड़क पर झगड़ा होते हुए देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच हरविंदर कोहली वहां पहुंचे और बीच बचाव करने लगे। आरोपी ने जयप्रकाश की कार की चाबी निकाल ली तो हरविंदर ने ऐसा करने से मना किया। इसके बाद आरोपी शख्स ने हरविंदर पर भी हाथ उठाया। आरोप है कि आसपास के लोगों द्वारा दोनों पक्षों को समझाने के बाद मामला थम गया था, उसी दौरान आरोपित के पिता ने कहा कि जिसने बीच बचाव किया है उसे उड़ा दो। इसके बाद आरोपी शख्स ने कार से पहले हरविंदर को टक्कर मारी। जान बचाने के लिए हरविंदर कार की बोनट पर चढ़ गए और वाइपर को पकड़ लिया। आरोपी ने कार रोकने की बजाय कार की रफ्तार तेज कर दी और करीब पांच सौ मीटर तक कार को तेज रफ्तार में दौड़ाया। ऐसा करते देखकर सड़क पर मौजूद कार व बाइक चालकों ने आरोपी की कार का पीछा किया और ओवरटेक कर कार को रोकने के लिए मजबूर कर दिया। आरोपी ने खुद को फंसता देख कार में अचानक ब्रेक लगाई तो हरविंदर नीचे गिर गए। मौका देख आरोपी वहां से फरार हो गया।
पुलिस उपायुक्त घनश्याम बंसल ने बताया कि मौके पर पहुंची राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने पीड़ित के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू की। हरविंदर ने पुलिस को बताया कि झगड़े के दौरान सभी लोग कार से नीचे उतर आए थे। पुलिस को यह लोग मौके पर ही मिले। इन लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया है।