नई दिल्ली। भारतीय खाद्य निगम एफसीआई का 59 वां स्थापना दिवस 14 जनवरी को मनाया गया। भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने वीडियों कॉन्फ्रेंस द्वारा निगम के 58 वर्ष की उपलब्धियों का वर्णन करते हुए स्थापना दिवस की बधाई दी और कहा कि निगम के कार्मिक पूरी ईमानदारी एवं पारदर्शिता से काम करें। उन्होंने भ्रष्टाचार के मामलों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए ।
भारतीय खाद्य निगम ने भारत सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के साथ अन्य योजनाओं का सफलता पूर्वक निष्पादन किया। निगम के स्थापना दिवस पर खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव संजीव चोपड़ा एवं निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अशोक के के मीना ने निगम के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी और निगम में निष्ठा एवं ईमानदारी से काम करने के निर्देश दिए।