सीबीआई दफ्तर के पास आप कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
- पुलिस ने सांसद, विधायक, मेयर, पार्षद व अन्य को हिरासत में लिया
नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय बुलाए जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी ने दयाल सिंह कॉलेज के पास धरना प्रदर्शन किया। सुबह करीब साढ़े 11 बजे से आप के सांसद, विधायक, पार्षद सहित अन्य नेता दयाल सिंह कॉलेज की लाल बत्ती सीबीआई कार्यालय के नजदीक के पास जुटने लगे। आप कार्यकर्ताओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस ने सड़क को बंद कर बैरिकेड लगा दिए।

कुछ ही देर बाद आप सांसद संजय सिंह, विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिड़ला, मंत्री गोपाल राय, विधायक सौरभ भारद्वाज, मदन लाल, गुलाब सिंह, मेयर शैली ओबरोय, आदिल अहमद खान सहित अन्य विधायक, पार्षद व नेता वहीं सड़क पर बैठकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। करीब 15 मिनट तक आप नेता सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करते रहे। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को पांच मिनट में सड़क खाली करने की चेतावनी दी, लेकिन आप के नेता विरोध प्रदर्शन करते रहे। सड़क खाली न होने पर पुलिस ने बल का प्रयोग कर सभी को हिरासत में ले लिया।

प्रदर्शन करने पहुंचे मंत्री गोपाल राय ने कहा कि केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी के बढ़ते ग्राफ को देखकर परेशान है। केंद्र सरकार आप के नेताओं पर फर्जी मुकदमे लगाकर डराने का प्रयास कर रही है, लेकिन आप के नेता डरने वाले नहीं है। हम केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी आवाज को उठाते रहेंगे। केंद्र सरकार सीबीआई-ईडी के सहारे आप को रोकने का प्रयास कर रही है। हम उनके हर कोशिश का जवाब देने को तैयार हैं।
आप नेताओं के विरोध प्रदर्शन में एक टैक्सी ड्राइवर भी फंस गया। दरअसल विरोध प्रदर्शन को हिरासत में लेने के लिए जैसे ही आगे आई भीड़ के कारण लाल बत्ती जाम हो गई। उसी समय टैक्सी ड्राइवर अचानक नीचे उतारा और आगे की तरफ आने लगा। पुलिस को लगा कि वह पार्टी के साथ प्रदर्शन करने आया है और उसे भी आप नेताओं के साथ हिरासत में ले गए। वहीं उनकी टैक्सी को ट्रेफिक पुलिस ने जब्त कर लिया। वहीं दूसरी तरफ प्रदर्शन के कारण क्षेत्र में लगे धारा 144 के कारण लोधी रोड क्षेत्र में एक दुल्हा अकेले ही अपनी बारात लेकर निकला।