पूर्व महापौर जयप्रकाश ने झुग्गीवासियों के साथ सुनी  मन की बात 

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा द्वारा आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर किया गया जिसमें प्रदेश नेतृत्व ने भाग लिया। दिल्ली के शास्त्री नगर दया बस्ती कॉलोनी में झुग्गी वासियों के साथ प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन और पूर्व महापौर श्री जय प्रकाश ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना ।
 जय प्रकाश ने मन की बात कार्यक्रम को सुनने के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मन की बात कार्यक्रम देश के विभिन्न हिस्सों में होने वाली समाजिक परिवर्तनों के बारे में जानने का एक माध्यम बन चुका है और आज पूरा देश इस कार्यक्रम का इंतजार करता है। हमें समझना होगा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कभी भी इस कार्यक्रम का इस्तेमाल राजनीतिक फायदें के लिए नहीं किया।
 जय प्रकाश ने दिल्ली की जनता से प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने का आवाहन किया और कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में हम भी भागीदार बनें इसके लिए हमें प्लास्टिक की जगह कपड़े के बैग का इस्तेमाल करने पर जोर देना चाहिए।
Leave A Reply

Your email address will not be published.