दिल्ली के प्रगति मैदान में शुरू हुआ तीन दिवसीय स्मार्ट होम एक्सपो 2023
-केंद्रीय संचार राज्य मंत्री ने किया उद्घाटन
नई दिल्ली। दिल्ली के प्रगति मैदान में गुरूवार से तीन दिवसीय स्मार्ट होम एक्सपो 2023 की शुरूआत हुई। केंद्रीय संचार राज्यमंत्री देवुसिंह जयसिंह भाई चौहान ने इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर विवेक यादव कार्यकारी उपाध्यक्ष, हैवेल्स इंडिया, संदीप सिंह, निदेशक, वर्ल्ड मीडिया एंड एक्सपो स्मार्ट होम एक्सपो, विनायक पराडकर, निदेशक, वर्ल्ड मीडिया एंड एक्सपो और लिपिका सूद, निदेशक और प्रमुख डिजाइनर उपस्थित थीं। तीन दिवसीय व्यापक स्मार्ट होम एक्सपो 6 मई तक प्रगति मैदान में चलेगा। इस एक्सपो में सीटीओ,इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी के प्रमुख,सीईओ, इंटरनेशनल ब्रांड के प्रमुख सदस्य,आर्किटेक्ट्स, इंटीरियर डिजाइनर,सिस्टम इंटीग्रेटर और कई अन्य सहित दुनिया भर से 10,000 से अधिक आगंतुक शामिल होंगे।

इस अवसर पर संचार राज्य मंत्री देवुसिंह जयसिंह भाई चौहान ने कहा की स्मार्ट होम एक्सपो 2023 स्मार्ट ऑटोमेशन और टेक्नोलॉजी के मामले में हमारे देश की प्रगति का एक आदर्श उदाहरण है। मैं यह देखकर बहुत प्रभावित हूं कि इस एक्सपो को किस प्रकार प्रदर्शित किया गया है। मैं स्मार्ट होम एक्सपो 2023 के आयोजन में आयोजकों के प्रयासों की सराहना करता हूं। मैं एक्सपो को देखकर बहुत खुश हूँ कि आज तकनीक हमारी उंगलियों पर है। मेरा मानना है कि स्मार्ट तकनीक केवल उच्च वर्ग के लिए नहीं है,आज समय आ गया है कि जनता भी स्मार्ट प्रौद्योगिकी को आसान और सुविधाजनक जीवन हेतु अपनाना शुरू कर दे। स्मार्ट होम एक्सपो 2023 के मार्केटिंग हेड संदीप सिंह ने कहा कि पिछले कुछ सालों में स्मार्ट होम एक्सपो एक ट्रेड शो से कहीं ज्यादा कारगर साबित हुआ है। इस वर्ष, हमारा लक्ष्य आगंतुकों के लिए ज्ञान एवं नेटवर्क के अवसरों के साथ-साथ और अधिक संपूर्ण अनुभव प्रदान करना है।