दिल्ली मेट्रो ने पिछले तीन दशकों में जो स्टैण्डर्ड सेट किये हैं उनपर हम गर्व कर सकते हैं:मनोज जोशी
-दिल्ली मेट्रो ने मनाया 29वां स्थापना दिवस
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड डीएमआरसी ने बुधवार को अपना 29वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर मेट्रो भवन में हुए एक कार्यक्रम में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव मनोज जोशी,दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव नरेश कुमार और डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार मौजूद थे।
इस अवसर पर दिल्ली मेट्रो के 57 कर्मचारियों को वार्षिक प्रबंध निदेशक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, प्रतिष्ठित मेट्रो वुमन ऑफ द ईयर, मेट्रो मैन ऑफ द ईयर, बेस्ट मेट्रो स्टेशन, बेस्ट डिपो और राजभाषा के उपयोग और प्रचार में योगदान के लिए विशेष पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।

एक संगठन के रूप में डीएमआरसी की उपलब्धियों की सराहना करते हुए मुख्य अतिथि मनोज जोशी ने दिल्ली मेट्रो के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि दिल्ली मेट्रो ने पिछले तीन दशकों में जो स्टैण्डर्ड सेट किये हैं उनपर हम गर्व कर सकते हैं। कहीं हम बाहर जाते हैं तो लोग रिस्पेक्ट की नज़र से देखते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल बहुत मुश्किल दौर रहा उसमें भी डीएमआरसी ने बेहतरीन काम किया है। दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने कहा की दिल्ली मेट्रो ने न केवल भारत में बल्कि विश्व स्तर पर शहरी परिवहन को बदलने के लिए एक संगठन के रूप में खुद को स्थापित किया है। आपने खुद को एक वैश्विक कंपनी के रूप में स्थापित करने के लिए एक सराहनीय काम किया है।
डीएमआरसी के एमडी, डॉ. विकास कुमार ने मेहमानों का स्वागत किया और संगठन द्वारा शुरू की गई विभिन्न परियोजनाओं के बारे में बताया।डीएमआरसी प्रमुख ने कहा की हमने धीरे-धीरे अपने यात्रियों का विश्वास फिर से हासिल कर लिया। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कोविड-19 से पहले यात्रियों की जो संख्या थी, उसकी 90 प्रतिशत यात्री संख्या हमने हासिल कर ली है।
इस कार्यक्रम का समापन सर्वश्रेष्ठ डिपो और सर्वश्रेष्ठ स्टेशन पुरस्कारों की घोषणा के साथ हुआ।
बेस्ट मेट्रो स्टेशन जनकपुरी वेस्ट मेट्रो स्टेशन,
बेस्ट मेट्रो डिपो यमुना बैंक डिपो। इसके अतिरिक्त, मेट्रो मैन एंड वुमन ऑफ द ईयर पुरस्कार भी दिए गए जिसमें मेट्रो मैन ऑफ द ईयर नीरज कांवत, वरिष्ठ स्टेशन प्रबंधक लाइन पर्यवेक्षक और मेट्रो वुमन ऑफ द ईयर का पुरस्कार मीनाक्षी, हेड स्टेशन कंट्रोलर ट्रेन ऑपरेटर को दिया गया।