लोकनायक में घटेगा कैंसर मरीजों का इंतजार, जल्द होगा उपचार

- ट्रेनिंग के लिए मुंबई जाएंगे तकनीशियन, प्रशिक्षित होकर देंगे सेवा

नई दिल्ली। लोकनायक अस्पताल में कैंसर का उपचार करवाने आ रहे मरीजों का इंतजार जल्द घटेेगा। यहां कैंसर मरीजों के इलाज के लिए केंद्र सरकार के 38.7 करोड़ रुपये की लागत से खरीदी गई एक्सेलेरेटर और सीटी सिम्युलेटर मशीन की सेवाओं को बढ़ाया जाएगा। साथ ही गुणवत्ता में सुधार के लिए तकनीशियन को ट्रेनिंग के लिए मुंबई भेजा जाएगा।
दरअसल सोमवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने लोकनायक अस्पताल का दौरा किया। साथ ही कैंसर मरीज के उपचार के लिए लगाए गए लीनियर एक्सेलेरेटर और सीटी सिम्युलेटर मशीन को एक से अधिक शिफ्ट के जरिए पूरा उपयोग करने के आदेश अस्पताल के निर्देश को दिया। इसके मदद से मरीजों को रेडियोथेरेपी दी जाएगी। मशीन आने के बाद कई तरह की समस्या आई। वोल्टेज में उतार-चढ़ाव व अन्य कारण से कई बार मशीन खराब हुई और इसकी मरम्मत के लिए तकनीशियनों को अमेरिका से बुलाना पड़ा। इसके अलावा मशीन को संचालित करने के लिए पर्याप्त प्रशिक्षित तकनीशियनों की कमी भी है। इस वजह से मशीन स्थापित किए जाने के बाद से पिछले एक महीने में इसका उपयोग केवल 18 रोगियों के इलाज के लिए किया जा रहा है, जबकि इसकी क्षमता प्रति शिफ्ट 10-15 रोगियों का उपचार करने की है। बता दें कि उपराज्यपाल दिल्ली गेट-जेएलएन मार्ग-आसफ अली रोड क्षेत्र का दौरा करने आए थे। इसी दौरान अचानक अस्पताल पहुंच गए।

मशीन घूमती है 360 डिग्री

360 डिग्री में घूमने वाली इस रेडियोथेरेपी मशीन का उपयोग किसी भी प्रकार के कैंसर के इलाज में किया जा सकता है। अस्पताल में यह मशीन पिछले माह लगाई गई थी। अभी यह मशीन आठ घंटे की एक पाली में चार प्रशिक्षित तकनीशियनों द्वारा चलाई जा रही है, जिसका लाभ 10-15 मरीजों को मिल सकता है। उपराज्यपाल ने मशीन के संचालन के लिए और अधिक तकनीशियनों को प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया और कहा कि फिलहाल चार और कर्मियों को तुरंत दो महीने के प्रशिक्षण के लिए मुंबई भेजा जाए।

अस्पताल में आते हैं 20 हजार

अस्पताल के रेडियोथेरेपी विभाग में हर साल 20 हजार मरीज आते हैं। जबकि भर्ती मरीजों की संख्या 1384 है। इसका इस्तेमाल ऑन्कोलॉजी विभाग को कैंसर रोगियों, मधुमेह, हृदय रोग और स्ट्रोक के संरक्षण और नियंत्रण के राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत में अपग्रेड किया गया है। यह मशीन सामान्य रूप से होने वाले कैंसर मस्तिष्क ट्यूमर, सिर और गर्दन के कैंसर, स्तन कैंसर, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्यूमर, पुरुष और महिला जेनिट्यूरिनरी कैंसर और बाल चिकित्सा ट्यूमर के इलाज में उपयोगी होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.