मजदूरों के बीच जाएं और उनकी समस्याएं सुनकर उनका निदान करें:बृजमोहन श्रीवास्तव

नई दिल्ली। मजदूर दिवस के अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पाटी एनसीपी अजीत पवार गुट ने नई दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू स्थित पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में मजदूर दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एंव प्रवक्ता बृजमोहन श्रीवास्तव,राष्ट्रीय सचिव रूही सलीम,दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह,लेबर सेल के अध्यक्ष सुदेश बिधूडी, दिल्ली प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपाली अरोडा, दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष ईमरान सैफी, बजरंग शर्मा आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एंव प्रवक्ता बृजमोहन श्रीवास्तव ने कहा कि एक मई के पावन अवसर पर जो हमारे श्रमिकों के लिए समर्पित है उसमें हम सभी लोगों ने यहां उपस्थित होकर संकल्प लेने की परंपरा को शुरू किया है उसके लिए सभी को धन्यवाद। श्रमिकों को श्रम के मुकाबले पैसा कम मिलता है। यही संर्घष है इस पूरे आन्दोलन का। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी की तमाम राज्यों की इकाईयों से आग्रह करता हूं की वह मजदूरों के बीच जाएं और उनकी समस्याएं सुनकर उनका निदान करने की कोशिश करें। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा कि मजदूर के बिना कोई काम संभव नहीं। इतना ही नहीं देश के निर्माण में मजदूरों का महत्वपूर्ण योगदान है।  मैं सुदेश जी से कहना चाहता हूं की जो उन्होंने मजदूरों के अधिकार की मुहीम शुरू की है उसे जारी रखेंं। इस अवसर पर पार्टी की राष्ट्रीय सचिव रूही सलीम का जन्मदिन केक काटकर मनाया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.