दिल्ली में बसों की किल्लत होगी दूर केंद्र सरकार ने दिया 400 बसों का तोहफा

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने भाजपा की रेखा गुप्ता सरकार द्वारा केन्द्रीय मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान की उपस्थिती में दिल्ली में डी.टी.सी. बेड़े में 400 बसे जोड़ कर जनता के सेवा में समर्पित करने का स्वागत किया है।
उन्होने बताया की दिल्ली को केन्द्र सरकार से “फेम” योजना के अंतर्गत मिली 1700 इलैक्ट्रिक बसों के बाद “देवी” योजना में मिली यह 400 बसें केन्द्र सरकार का दिल्ली वालों का दूसरा बड़ा तोहफा है
 वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की आम आदमी पार्टी की अरविंद केजरीवाल सरकार ने दस साल तक डी.टी.सी. के बस बेड़े में एक भी बस नही जोड़ी नतीजा डी.टी.सी. की सभी बसे अपना कानूनी फिटनेस जीवन पूरा ही नही उससे भी दो साल अधिक हो चुकी हैं और ईमानदारी से कहें तो इनमे लोगों को यात्रा करवाना एक मजबूरी है।
केजरीवाल सरकार की लापरवाही के चलते दिल्ली में बसों की कमी है पर हम इस कमी को दूर करने के लिए तेज़ी से काम कर रहे हैं।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की श्रीमती रेखा गुप्ता सरकार एक लक्ष्य लेकर काम कर रही है और हम 2026 के अंत तक दिल्ली वालों को आवश्यकतानुसार 11000 बसों का सार्वजनिक परिवहन बेड़ा देने को प्रयासरत हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.