148 साल की विरासत, अब जनपथ पर लग्जरी के नए आयाम, Lawrence & Mayo का नया रूप

 

नई दिल्ली. दिल्ली के जनपथ पर मौजूद Lawrence & Mayo की आइकॉनिक बुटीक अब एक नए अंदाज में सामने आई है। भारत की सबसे पुरानी और भरोसेमंद ऑप्टिकल ब्रांडों में से एक, Lawrence & Mayo ने अपने नए लग्जरी फ्लैगशिप बुटीक की शुरुआत की है। यह स्टोर पिछले 100 साल से भी ज्यादा समय से दिल्ली की सेवा कर रहा है और अब कंपनी की चौथी पीढ़ी इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाने की तैयारी में है।

जनपथ पर खुली इस नई बुटीक को खास तौर पर लक्जरी और एडवांस्ड विजन केयर (advanced vision care) को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। Lawrence & Mayo देश का ऐसा इकलौता ऑप्टिशियन है जो हाई-प्रिसीजन आई टेस्ट के साथ-साथ रेटिना हेल्थ की जांच (retinal health check-up) भी करता है। यानी अब आपको आंखों के फैशन और सेहत का परफेक्ट मेल एक ही जगह मिलेगा।

दुनिया की बेस्ट ब्रांड्स

इस खास मौके पर मेहमानों को दुनिया की सबसे महंगी और पसंदीदा आईवियर ब्रांड्स देखने का मौका मिला। इनमें Cartier, Tom Ford, Maybach, Dita, Bentley, Prada, Persol, Theo, Gucci और Ray-Ban जैसे नाम शामिल हैं। Lawrence & Mayo भारत की पहली कंपनी है जिसने कंप्यूटराइज्ड आई टेस्टिंग, प्रोग्रेसिव लेंस और इंटरनेशनल ब्रांड्स को भारत में लाया था।

इस इवेंट में Mendonca परिवार के सदस्य मौजूद थे, जिन्होंने ब्रांड को इतने सालों तक संभाला और अब अगली पीढ़ी को इसकी कमान सौंपी है। डायरेक्टर्स श्री और श्रीमती जे. मेंडोंका, अमिताभ मेंडोंका, मेनका मेंडोंका और सुहानी मेंडोंसा इस मौके पर मौजूद रहे।

इवेंट में Mendonca परिवार ने कहा कि वे भविष्य में भारत में आई केयर (eye care in India) का चेहरा बदलना चाहते हैं, लेकिन अपनी विरासत को भी जिंदा रखेंगे। उनकी सोच परंपरा, तकनीक और स्टाइल का बेहतरीन मेल ग्राहकों को देना है।

कार्यक्रम में कई खास लोग भी पहुंचे, जिनमें पद्मश्री श्री प्रवीण एच. पारेख, Rodic Consultants के एमडी श्री राज कुमार, बिजनेसमैन श्री अशोक प्रताप सिंह और NDMC हेल्थ की प्रमुख डॉ. शकुंतला श्रीवास्तव शामिल थे।

100 से ज्यादा स्टोर्स

देशभर में Lawrence & Mayo के 100 से ज्यादा बुटीक हैं और सभी बुटीक परिवार के ही लोग चलाते हैं। यह ब्रांड व्यक्तिगत सेवा और भरोसे के लिए जाना जाता है। जनपथ बुटीक का यह नया रूप दिखाता है कि कैसे परंपरा और तकनीक को मिलाकर आंखों की दुनिया को बेहतर बनाया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.