नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम में चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी जनता के बीच प्रचार के माध्यम से सड़को पर उतर चुके हैं। अपनी जीत पक्की करने की पूरी कोशिश जारी है। इसी कोशिश में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्षा एवं कालकाजी वार्ड से भाजपा प्रत्याशी योगिता सिंह ने भी जनसंपर्क शुरु कर दिया है। लोगों से मिलता प्यार और अपनों के आशीर्वाद के बाद भाजपा प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है।
योगिता सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कालकाजी वार्ड में पूर्व के निगम पार्षदों की लापरवाही की वजह से आज तक बहुमुखी विकास से अछूता रहा है। इसलिए हमारी पहली प्राथमिका है कि कालकाजी को स्वच्छ और सुंदर बनाया जाएगा और साथ ही पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा जिससे बच्चों को खेलने और बुजुर्गों को सुबह की सैर करने की आज़ादी होगी।
योगिता सिंह ने कहा कि मेरी प्राथमिकता इस वार्ड को सबसे स्वच्छ वार्ड बनाने की है। दिल्ली एक निक्कमी सरकार की वजह से प्रदूषित राजधानियों में गिना जा रहा है। इस पहचान को बदलने की जरुरत है। महिलाओं को इसके लिए आगे आना होगा और राज्य की सत्ता में बैठी सरकार से सिख लेते हुए निगम में भाजपा को फिर से सेवा का अवसर दिया जाए जिससे दिल्ली देश की खुबसूरत शहर बन सके।