नई दिल्ली। ओखला विधानसभा के अंतर्गत आने वाला वार्ड 188 अबुल फजल जो कि एक मुस्लिम आबादी वाला वार्ड है। यहां से भाजपा ने पहली बार एक गैर मुस्लिम प्रत्याशी चरन सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। इससे पहले भाजपा यहां से मुस्लिम प्रत्याशी ही उतारती आई है। भाजपा ने इस बार चरन सिंह पर दावँ खेला है। दिल्ली प्रदेश भाजपा नेता परवेज़ आलम ने बताया कि ऐसा नहीं है कि मुस्लिम आबादी अधिक है तो वहां से मुस्लिम समाज से ही प्रत्याशी उतारा जाय। हमारी पार्टी ने चरन सिंह पर विश्वास जताया है और हमें उम्मीद है कि हम जरूर कामयाब होंगे। उन्होंने बताया कि जब हम प्रचार पर निकल रहे हैं तो लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। हमारे कार्यक्रमों में सभी समुदायों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। वहीं भाजपा प्रत्याशी चरन सिंह ने बताया कि पार्टी ने मुझ पर जो विश्वास किया उस पर में खड़ा उतरूंगा। साथ ही उन्होंने बताया कि जब में प्रचार के लिए निकलता हूँ तो हमारे मुस्लिम भाइयों का साथ मिलता है। मेरी प्रथमिकता अबुल फजल वार्ड को सबसे स्वच्छ वार्ड बनाने के है। उन्होंने कहा कि मौजूदा आम आदमी पार्टी के पाषर्द ने यहां कोई काम नहीं किया। लोगों में उनके प्रति जबरदस्त रोष है। चरन सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का तो एक ही नारा है सबका साथ सबका विकास। इसी नारे को चरितार्थ करने के लिये हम सभी मेहनत कर रहे हैं।

Perfect Khabar is a Leading Hindi News Paper and web portal,.It's Publish From Delhi