स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन

नई दिल्ली। प्रदेश भाजपा कार्यालय में कोहिनूर एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स सोसाइटी एवं पद्म विभूषण आदित्य नाथ झा मेमोरियल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर दिल्ली प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष एवं संस्था के संरक्षक कर्म सिंह कर्मा एवं शिक्षाविद् तथा समाजसेवी डॉ .भरत झा द्वारा संकलित स्वामी विवेकानंद पुस्तक का विमोचन प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष विष्णु मित्तल द्वारा किया गया।
इसके अलावा स्वामी विवेकानंद स्मृति सम्मान से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाले व्यक्तित्वों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर दिल्ली फायर सर्विस के डिप्टी चीफ एवं राष्ट्रपति पदक से सम्मानित डॉ धर्मपाल भारद्वाज भी उपस्थित रहें।
प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री श्री सिद्धार्थन ने कर्म सिंह कर्मा को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने युवा दिवस के अवसर पर बड़ा ही उल्लेखनीय कार्य किया है और अपने संबोधन में उन्होंने उपस्थित जनसमूह को  स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंग के माध्यम से जिवन के हर क्षेत्र में मिसाल कायम करने का मूल मंत्र भी दिया।
 विष्णु मित्तल ने स्वामी विवेकानंद से जुड़ी अपनी स्मृतियों को भी इस अवसर पर साझा किया और वहां उपस्थित छात्रों से आवाहन किया कि अगर जीवन में सफल बनना है तो स्वामी विवेकानंद की कही कोई भी एक बात पर अमल करने का प्रयास करें।
पुस्तक के लेखक डॉ भरत झा एवं कर्म सिंह कर्मा ने कहा कि इस पुस्तक लिखने का उद्देश्य यही है कि विशेष तौर पर युवा पीढ़ी इस पुस्तक की सूक्तियां को और स्वामी विवेकानंद के अमूल्य वचनों को अपने जीवन में आत्मसात करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी महती भूमिका निभा सकें।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष अमरीक चिकारा, अतुल पाठक, पवन कौशिक, अभिषेक वर्मा, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राजीव तोमर, रमेश मलिक, अजय तिवारी उपस्थित थे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.