डॉ. एम श्रीनिवास बने एम्स के नए निदेशक 

नई दिल्ली। डॉक्टर एम. श्रीनिवास को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, (एम्स) दिल्ली का नया निदेशक बनाया गया है। डॉ. श्रीनिवास को यह जिम्मेदारी डॉक्टर रणदीप गुलेरिया से मिली है। वह पांच साल तक एम्स निदेशक के पद पर रहेंगे। बता दें कि डॉ. एम श्रीनिवास हैदराबाद में ईएसआईसी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के डीन थे। डॉ. श्रीनिवास 2016 में हैदराबाद में ईएसआईसी अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज में नियुक्ति से पहले एम्स दिल्ली में बाल चिकित्सा सर्जरी विभाग में प्रोफेसर थे।

डॉ. रणदीप गुलेरिया का कार्यकाल 24 मार्च को खत्म हो गया था, लेकिन अगले दिन ही उनके कार्यकाल को 3 माह के लिए बढ़ा दिया गया था। बाद में इसे तीन और महीने के लिए बढ़ा दिया गया था। डॉ. गुलेरिया को 28 मार्च 2017 को पांच साल के लिए एम्स का निदेशक नियुक्त किया गया था। वह अपने कार्यकाल से करीब 6 माह अधिक निदेशक के पद पर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.