मन की बात कार्यक्रम के साथ वैक्सीनेशन कैंप आयोजित

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए वैक्सीनेशन कैंप का भी आयोजन किया गया

नई दिल्ली। हर बार की तरह इस बार भी मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समावेशी भारत की बात करते हुए कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय का एकात्म मानवदर्शन और अंत्योदय का विचार पूरी तरह से भारतीय था। और इसलिए उन्होंने इस कार्यक्रम में हरियाणा की पूजा एवं केरल की मंजू का जिक्र किया, और कहा कि किस तरह आज सांकेतिक भाषा कई परिवारों के लिए संवाद का जरिया बनी है। मन की बात कार्यक्रम को हर बार की तरह इस बार भी इन्द्रप्रस्थ संजीवनी के साथ कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन रमेश चंद्र रतन, महामंडलेश्वर स्वामी हितेंश्नवर नाथ, प्रवेश रत्नऔर रोटरी क्लब के अध्यक्ष संजय अग्रवाल के साथ मिल-बैठकर नारायणा में सुना और देखा। इस अवसर पर नरेंद्र मोदी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए वैक्सीनेशन कैंप का भी आयोजन किया गया था। इस बारे में संस्था के अध्यक्ष डॉ. संजीव अरोड़ा गंगापुत्र ने कहा कि प्रधानमंत्री का संदेश है कि देश के सभी नागरिक सामाजिक जिम्मेदारी निभाएं। उनके इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है- इस तरह के सामाजिक आयोजन, जहां समाज के हर वर्ग के लोग आएं और परस्पर विचार-विनिमय करें।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी हितेंश्वर नाथ ने कहा कि मन की बात का अच्छा कार्यक्रम है। ये नरेंद्र मोदी ही नहीं बल्कि समूचे भारत के मन की बात है। चूंकि इस कार्यक्रम में पीएम प्रतिभाओं को सबके सामने प्रदर्शित करते हैं। स्वच्छता पर जोर देते हैं। वोकल फॉर लोकल पर जोर देते हैं। और यही तो न्यू इंडिया की डिमांड है। इसलिए मन की बात कार्यक्रम सबको ध्यान से सुनना चाहिए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की महासचिव रश्मि मल्होत्रा, बलजिंदर सिंह, नसीम अख्तर, राजेश सिंह, अभिशेक अनल, राहुल शर्मा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.