बेटे के इलाज के लिए इराक से आए दंपत्ति को लूटा

गुरुग्राम। बेटे के इलाज के लिए इराक से आए दंपत्ति पर ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप लगाकर 9 हजार डॉलर लूटने का मामला सामने आया है। सेक्टर-50 थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में इराक के रहने वाले आला साहिब मेर्जाह ने बताया कि वह अपने बेटे का इलाज कराने के लिए आर्टिमिस अस्पताल में आए हुए हैं। यहां वह क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस में ठहरे हुए हैं। 28 जून को वह अपनी पत्नी के साथ पास ही कैमिस्ट स्टोर पर दवा लेने के लिए गए थे।

दवा लेकर जब वापस लौट रहे थे तो रास्ते में होंडा सिटी कार आकर रुकी जिसमें से दो लोग उतरे जिन्होंने उनकी जांच के नाम पर पासपोर्ट मांगा। उन्होंने इराकी दंपत्ति पर ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप लगाते हुए उनकी जांच करनी शुरू कर दी। आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने उन पर इतना दबाव बनाया कि वह घबरा गए और इसका फायदा उठाकर आरोपियों ने उनके पास मौजूद 9 हजार डॉलर गायब कर दिए। आरोपियो के जाने के बाद जब वह गेस्ट हाउस में गए तो पाया कि उनके पास मौजूद 9 हजार डॉलर गायब हैं। इस बारे में उन्होंने सेक्टर-50 थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.