एफसीआई राष्ट्र को खाद्य सुरक्षा प्रदान करके कर रहा राष्ट्र सेवा: श्रद्धा शर्मा

-मायापुरी स्थित कार्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

नई दिल्ली। भारतीय खाद्य निगम एफसीआई दिल्ली क्षेत्र ने मायापुरी स्थित अपने कार्यालय में एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में एफसीआई महाप्रबंधक क्षेत्र श्रद्धा शर्मा और उप महाप्रबंधक क्षेत्र संजय शर्मा के महात्मा ज्योतिबा फुले कैंटोनमेंट बोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों के साथ बातचीत कर उन्होंने एफसीआई और उसकी कार्यप्रणाली के बारे में बताया।

उन्होंने यह भी बताया कि कैसे एफसीआई देश को खाद्य सुरक्षा प्रदान करके और जनहित में विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे एनएफएसए, पीएमजीकेएवाई, पीएम-पोषण, आईसीडीएस, ओएमएसएस डी आदि को क्रियान्वित करके देश की सेवा कर रही है। उन्होंने बताया कि गरीबों के लिए उचित खाद्यान्न की पहुंच और उपलब्धता के संदर्भ में एनएफएसए के प्रावधानों को मजबूत करने और एनएफएसए अधिनियम 2013 के प्रभावी और समान कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार ने 1अप्रैल 2023 से मुफ्त खाद्यान्न चावल, गेहूं और मोटा अनाज प्रदान करने का निर्णय लिया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कैसे फोर्टिफाइड चावल एफआर की शुरूआत ने देश में पोषनता को बढ़ाने में मदद की है क्योंकि एफआर में आयरन, फोलिक एसिड, विटामिन बी 12 आदि जैसे सूक्ष्म पोषक तत्व होते हैं और यह भूखमरी से लडऩे में भी मदद करता है। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि एफसीआई की भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण हो गई है क्योंकि हम 2023 को अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष के रूप में मना रहे हैं। इस दौरान श्रद्धा शर्मा ने कहा कि एफसीआई राष्ट्र को खाद्य सुरक्षा प्रदान करके राष्ट्र सेवा कर रहा है। उन्होंने छात्रों को एफसीआई के विभिन्न कार्यों जैसे कि एमएसपी पर किसानों से खाद्यान्न की खरीद, खाद्यान्न का भंडारण, खाद्यान्न का परिचालन और उसके वितरण के बारे में बताया। उन्होंने एफसीआई के दैनिक संचालन में डीओएस, एचआरएमएस, एफएपी, ई-ऑफिस आदि प्रौद्योगिकियों की शुरूआत और कार्यान्वयन के बारे में भी बात की। छात्रों ने गणमान्य व्यक्तियों के साथ बातचीत भी की और सत्र का आनंद लिया। इसके बाद उन्होंने अन्नागार मायापुरी का दौरा किया और एफसीआई के विभिन्न कार्यों को देखा। अन्य अधिकारी गुरुप्रसाद पसुपुलेटी, मं.प्र. मायापुरी, कामना ज्ञान, मं.प्र. शक्तिनगर, पी.के. नेगी, स.म.प्र. वाणिज्य भी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.