पीवीआर आईनॉक्स ने भारत में एकमात्र स्टैंडअलोन आईमैक्स एक्सपीरियंस पेश किया

नई दिल्ली। भारत में सबसे बड़े और सबसे प्रीमियम सिनेमा एग्ज़िबिटर, पीवीआर आईनॉक्स ने भारत में दिल्ली के बसंत लोक कॉम्प्लैक्स, वसंत विहार में स्थिति प्रतिष्ठित प्रिया सिनेमा में एकमात्र स्टैंडअलोन आईमैक्स थिएटर लॉन्च किया है। इस अत्याधुनिक सिनेमा में अगली जनरेशन के लेज़र प्रोजेक्शन लेज़र टेक्नॉलॉजी के साथ आईमैक्स होगा और मल्टी-चैनल साउंड सिस्टम होगा, जो शानदार अनुभव प्रदान करने के लिए केवल आईमैक्स थिएटर्स के लिए विकसित किया गया है।
इस शुरुआत के बारे में  अजय बिजली, मैनेजिंग डायरेक्टर, पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड ने कहा, ‘‘हमें अपना पहला और सबसे प्रतिष्ठित सिनेमा, पीवीआर प्रिया, आईमैक्स जैसे ट्रुली इमर्सिव सिनेमेटिक अनुभव में अपग्रेड करने की बहुत खुशी है। गैरहिंदी मूवीज़ और हॉलिवुड मूवीज़ ने भौगोलिक और भाषाई सीमाओं को पार कर लिया है, और वो अपनी भव्य अपील और आईमैक्स जैसे इमर्सिव फॉर्मेट्स के साथ अनेक भाषाओं में डब होकर मूवी देखने के बाजार का विस्तार कर रही हैं। हमें विश्वास है कि प्रिया में पीवीआर आईमैक्स मूवीप्रेमियों के लिए सबसे लोकप्रिय आउट-ऑफ-होम सिनेमाघर बन जाएगा।’’

लेज़र के साथ आईमैक्सः

आईमैक्स का सबसे आधुनिक थिएटर अनुभव,क्रिस्टल क्लियर आईमैक्स लेज़र प्रोजेक्शन। नैक्स्ट जनरेशन आईमैक्स प्रेसिज़न साउंड। आईमैक्स इमर्सिव बाय डिज़ाईन।
सीमाओं का विस्तार करने और सिनेमा में नई पहल करने की प्रतिबद्धता के साथ आईमैक्स पेश करता है, आईमैक्स विद लेज़र- यह एक अत्याधुनिक 4के लेज़र प्रोजेक्शन सिस्टम और एक मल्टी-चैनल ऑडियो सिस्टम है, जो केवल आईमैक्स स्क्रीन पर बेहतर एंटरटेनमेंट का अनुभव प्रदान करता है। दर्शकों को आज की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर का बेहतरीन अनुभव देने के लिए निर्मित, आईमैक्स विद लेज़र आईमैक्स के सबसे आधुनिक थिएटर अनुभव के लिए क्रिस्टल क्लियर इमेज और नैक्स्ट जनरेशन की प्रेसिज़न साउंड प्रदान करता है।आईमैक्स विद लेज़र का डिज़ाईन केवल आईमैक्स स्क्रीन्स के लिए किया गया है। यह अनुभव इसके 4के लेज़र प्रोजेक्शन सिस्टम द्वारा और खास बन जाता है क्योंकि इसमें एक नया ऑप्टिकल इंजन और अनेक प्रोप्रायटरी आईमैक्स टेक्नॉलॉजीज़ हैं, जो बेहतर रिज़ॉल्यूशन, ज्यादा शार्प एवं ब्राईट इमेज, गहरा कॉन्ट्रैस्ट तथा स्क्रीन पर सबसे शानदार एवं विशेष कलर्स का अहसास प्रदान करती हैं।
इस नए अनुभव में नैक्स्ट जनरेशन आईमैक्स प्रेसिज़न साउंड एवं मल्टी-चैनल साउंड टेक्नॉलॉजी भी है, जो बेहतरीन और इमर्सिव ऑडियो के लिए ज्यादा डाईनैमिक रेंज और प्रेसिज़न प्रदान करती है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.