आप विधायक अमानतुल्लाह खान के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

-मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत की गई कार्रवाई

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के जेल जाने के बाद मंगलवार सुबह ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान के घर छापेमारी की गई है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अमानतुल्लाह खान के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। मामला वक्फ बोर्ड की जमीन से जुड़ा है। आप विधायक पर हवाला लेनदेन के गंभीर आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में गैरकानूनी नियुक्तियों से जुड़े कथित भ्रष्टाचार मामले में उनके खिलाफ सीबीआई की एक प्राथमिकी और दिल्ली के भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो की एक प्राथमिकी पर संज्ञान लिया है। हालांकि आरोप की अगर बात करें तो साल 2018 से साल 2020 के दौरान गड़बड़ी करने का आरोप लगा था। दरअसल अमानतुल्लाह खान पूर्व में दिल्ली वफ्फ बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके हैं और जब वो अध्यक्ष थे उसी दौरान दिशानिर्देशों का उल्लंघन करके हुए यानी गलत तरीके से 32 लोगों को अवैध रूप से भर्ती करने का आरोप लगा था, लिहाजा इस मामले में एसीबी ब्रांच के द्वारा पिछले साल अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार भी किया गया था। सीबीआई द्वारा दर्ज मामले को आधार बनाते हुए ईडी ने उस केस को टेकओवर किया था और अब तक कई दर्जन लोगों से इस मामले में पूछताछ कर चुकी है। वहीं, दूसरी ओर जांच एजेंसी के सूत्रों की अगर मानें तो आप विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ सकती हैं, यहां तक कि उनकी गिरफ्तारी की संभावना भी बनती हुई दिख रही है। जांच एजेंसी ईडी की टीम के साथ काफी संख्या में अर्ध सैनिक बलों को भी तैनात किया गया है। मंगलवार 10 अक्टूबर सुबह-सुबह करीब 6 बजे से सर्च ऑपरेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। विधायक अमानतुल्लाह खान दिल्ली के जामिया इलाके में रहते हैं। इस सर्च ऑपरेशन की जानकारी जैसे ही वहां के स्थानीय लोगों को मिली, देखते ही देखते विधायक के आवास के बाहर काफी संख्या में लोग इक_ा होने लगे लेकिन जांच एजेंसी की टीम के साथ मौके पर काफी संख्या में अर्ध सैनिक बल के जवानों के द्वारा स्थानीय लोगों से वहां इकठ्ठा नहीं होने की अपील की जा रही थी। दरअसल पिछले साल 16 सितंबर को जब एसीबी यानी भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के द्वारा जब छापेमारी की गई थी उस वक्त अमानतुल्लाह खान के आवास से करीब 24 लाख रुपए नकद और दो अवैध हथियार भी जब्त किया गया था, उसी दौरान एसीबी के द्वारा ये आरोप भी लगाया गया था कि सर्च ऑपरेशन के दौरान तलाशी करने गई टीम पर विधायक के कई रिश्तेदारों और उसके समर्थकों के द्वारा उनके आवास के बाहर हमला करके धक्का-मुक्की भी की गई थी, लिहाजा इस बार ईडी के द्वारा काफी सतर्कता से इस मामले में छापेमारी की प्रकिया को अंजाम दिया जा रहा है और अर्धसैनिक बलों को काफी संख्या में तैनात किया गया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.