पैसा दोगुना करने का झांसा देकर महिला से ठगी

 

नई दिल्ली । पैसे दोगुना कराने के नाम पर निवेश कराने का झांसा देकर टैगोर गार्डन इलाक में बदमाशों ने एक महिला से लाखों रुपए की ठगी को अंजाम दिया है। ठगी का एहसास होने पर महिला ने पुलिस को शिकायत दी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पश्चिमी दिल्ली जिला पुलिस के साइबर थाने ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान का प्रयास कर रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता बसंती (बदला हुआ नाम) अपने परिवार के साथ टैगोर गार्डन इलाके में रहती है। पीड़ित ने बताया कि उसके इंस्टग्राम अकाउंट पर एक विज्ञापन आया था। जिसमें टेलीग्राम का लिंक था। पीड़िता ने लिंक खोला, जिसमें एक व्यक्ति ने उन्हें मैसेज के द्वारा बताया कि उनकी कंपनी में पैसे लगाने पर उन्हें 10 गुना पैसे मिलेंगे। लेकिन पैसा निवेश करने के लिए उन्हें उसकी कंपनी से जुड़ना होगा। पीड़ित ने कंपनी से जुड़ने के लिए 10 हजार रुपये उसके बताए अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। पैसे मिलने के बाद आरोपी ने उन्हें अपनी बातों में फंसा लिया और फिर उसने करीब एक लाख 90 हजार 382 रुपये अलग-अलग अकाउंट में ट्रांस्फर करवा लिए। पीड़िता का आरोप है कि लाखों रुपये अकाउंट में डालने के बाद भी आरोपी लगातार और रुपये डालने को कह रहा था। जिस पर पीड़िता को शक हुआ। पीड़िता ने आरोपी से अपने रुपये वापस मांगे। आरोपी ने रुपये देने से मना कर दिया। जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी है। साइबर थाना पुलिस ने पीड़िता के बयान पर 27 अक्टूबर को केस दर्ज किया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.