आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग कर बुजुर्ग से ऐंठे 32 लाख

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सेक्सटॉर्शन (आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. शातिर अपराधी आपत्तिजनक वीडियो बनाकर पीड़ित लोगों को ब्लैकमेल कर रहे हैं. वीडियो दोस्तों और रिश्तेदारों को न भेजने की एवज में पैसों की मांग कर रहे हैं. गुरुवार को दिल्ली से ऐसे ही दो नए मामले सामने आए हैं. जहां शातिरों ने ब्लैकमेल कर डाबरी थाना इलाके के रहने वाले एक बुजुर्ग से 32 लाख रुपये ठग लिए. वहीं बाबा हरिदास नगर इलाके में रहने वाले दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर के साथ 90 हजार की ठगी कर ली.

बुजुर्ग का कहना है कि एक दिन अचानक उन्हे वीडियो कॉल आया. कॉल उठाने पर लड़की अश्लील हरकत करने लगी जब तक वह कुछ समझ पाता फोन कट गया. इसके ठीक कुछ देर बाद उसे एक अनजान नंबर से फोन आता है. फोन करने वाले ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया और कहा कि उसके खिलाफ लड़की ने शिकायत की है. लड़की ने पैसे की मांग की है पैसे की मांग पूरी कर दो नहीं तो वह वीडियो यूट्यूब पर अपलोड हो जाएगा.फोन करने वाले आरोपी ने बुजुर्ग को एक नंबर देकर 32 लाख जमा करने को कहा. लोकलाज के कारण बुजुर्ग ने धीरे-धीरे कर 32 लाख रुपये बताए गए अकांउट में जमा करवा दिया. इस मामले में पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.