ह्यूंडई मोटर इंडिया ने अपनी बहुप्रतीक्षित नई ह्यूंडई क्रेटा लांच की

नई दिल्ली। ह्यूंडई मोटर इंडिया ने मंगलवार को अपनी बहुप्रतीक्षित नई ह्यूंडई क्रेटा को लांच कर दिया। क्रेटा ब्रांड की सफलता एवं विरासत पर तैयार नई ह्यूंडई क्रेटा अत्याधुनिक टेक्नोलाजी की तरफ कदम बढ़ाने, सेगमेंट को नई परिभाषा देने वाली सुरक्षा, शानदार परफॉर्मेंस और आराम एवं सहूलियत भरे फीचर्स का दावा करती है। नई ह्यूंडई क्रेटा में अनडिस्प्यूटेड, अल्टीमेट होने की झलक दिखती है। ह्यूंडई की ग्लोबल डिजाइन लैंग्वेज ‘सेंसुअस स्पोर्टीनेस’ पर आधारित क्रेटा एडवांस्ड एवं हाई-टेक फीचर्स – क्वाड बीम एलईडी हेडलैंप्स, ह्यूंडई स्मार्टसेंस लेवल- 2 एडीएएस, वाइस इनेबल्ड स्मार्ट पैनोरमिक सनरूफ, कनेक्टेड 26.03 सेंटीमीटर एचडी इन्फोटेनमेंट एवं 26.03 सेंटीमीटर डिजिटल क्लस्टर, प्रीमियम इंटीरियर, ड्राइव मोड सेलेक्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल मोड, बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम (8 स्पीकर्स) और पैडल शिफ्टर्स से लैस है। नई ह्यूंडई क्रेटा में 70 से ज्यादा फीचर्स के साथ एडवांस्ड ब्लू लिंक कनेक्टेड कार सर्विस मिलेगी। इसमें ए नए पावरट्रेन के साथ पांच पावरट्रेन ऑप्शन प्रदान कर रही है। इनमें 1.5 लीटर एमपीआई पेट्रोल, 1.5 लीटर यू2 सीआरडीआई डीजल, नया 1.5 लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल पावरट्रेन शामिल हैं।

लॉन्चिंग के मौके पर ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी एवं सीईओ उनसू किम ने कहा कि ह्यूंडई क्रेटा भारत के पसंदीदा ब्रांड में से है, जिसे 9 लाख से ज्यादा ग्राहकों ने खरीदा है और यह गिनती अभी भी बढ़ रही है। इसने भारत को ‘लाइव द एसयूवी लाइफ’ बनाया है। नई ह्यूंडई क्रेटा सड़क पर अपनी जबर्दस्त प्रजेंस, एडवांस्ड लेवल दो एडीएएस सेफ्टी, पावरफुल 1.5 लीटर टर्बो जीडीआई इंजन जैसे सेगमेंट के अग्रणी फीचर्स और सहूलियत एवं एक्टिव व पैसिव सेफ्टी फीचर्स साथ भारत में एक बार फिर एसयूवी की दुनिया को नई परिभाषा देने के लिए तैयार है। हमें भरोसा है कि नई ह्यूंडई क्रेटा न केवल क्रेटा ब्रांड की विरासत को कायम रखेगी, बल्कि इसे और ऊपर लेकर जाएगी, और देश की अनडिस्प्यूटेड, अल्टीमेट एसयूवी बनी रहेगी।’

इस अनडिस्प्यूटेड, अल्टीमेट एसयूवी के ब्रांड एंबेसडर भी इसी की तरह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के अनडिस्प्यूटेड, अल्टीमेट सितारे हैं। एक्शन से भरपूर टीजर के माध्यम से एचएमआईएल ने अपनी इस ब्लॉकबस्टर एसयूवी के लिए शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण को ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की है। यह शानदार पार्टनरशिप एचएमआईएल की अत्याधुनिक ऑटोमोबाइल और युवाओं की महत्वाकांक्षाओं के बीच के गैप को भरने वाले परफेक्ट कैटलिस्ट के रूप में पेश करेगी।

डेवलपमेंट कॉन्सेप्ट: नई ह्यूंडई क्रेटा ह्यूंडई की ग्लोबल डिजाइन लैंग्वेज ‘सेंसुअस स्पोर्टीनेस’ पर तैयार की गई है, जिसका लक्ष्य पांच अहम स्तंभों पर अल्टीमेट एसयूवी एक्सपीरियंस प्रदान करना है: कमांडिंग एवं करिश्माई एक्सटीरियर्स , रेडिएंट एवं अपमार्केट इंटीरियर्स, एक्साइटिंग एवं एडवांस्ड टेक्नोलॉजी , भरोसेमंद एवं मजेदार परफॉर्मेंस और हर तरह से सुरक्षित बनाया गया है। यात्रियों को सुप्रीम कंफर्ट के मामले में वॉइस इनेबल्ड स्मार्ट पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंट रो वेंटिलेटेड सीट और ड्राइवर सीट के लिए 8-वे पावर एडजस्टमेंट जैसे सेगमेंट के अग्रणी फीचर्स के साथ अल्टीमेट एसयूवी अनडिस्प्यूटेड बनी रहेगी। इनके अतिरिक्त, नई ह्यूंडई क्रेटा में 70 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स जैसे इंजन स्टार्ट/स्टॉप, डोर लॉक/अनलॉक, व्हीकल स्टेटस इन्फॉर्मेशन (इंजन, एचवीएसी, डोर, फ्यूल लेवल आदि), व्हीकल अलर्ट्स (जिसो फेंस, स्पीड, टाइमिंग, टाइम फेंस, वैले, व्हीकल स्टेटस एवं स्टोलेन व्हीकल) जैसे 70 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स से लैस है और स्मार्ट वाच के माध्यम से नोटिफिकेशन प्राप्त किए जा सकते हैं। ब्ल लिंक वियर ओएस बाय गूगल, वाच ओएस बाय एपल और सैमसंग गैलेक्सी वाच के लिए टाइजेन ओएस जैसे स्मार्ट वाच एप को सपोर्ट प्रदान करता है। ब्लू लिंक में 148 एंबेडेड वॉइस कमांड भी हैं, जिससे व्हीकल के जरूरी फीचर्स जैसे सनरूफ ओपन/क्लोज, सीट वेंटिलेशन कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल -टेंपरेचर, फैन स्पीड कंट्रोल, विंड डायरेक्शन और एयर इनटेक टाइप कंट्रोल (फ्रेश/सर्कुलेशन) के साथ-साथ इन-व्हीकल असिस्टेंस मिलता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.