सरकार तेज विकास दर के साथ अर्थव्‍यवस्‍था को सशक्‍त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: वित्त मंत्री

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को लोकसभा में अंतरिम बजट 2024-25 पेश करते हुए कहा कि सरकार तेज विकास दर के साथ अर्थव्‍यवस्‍था को सशक्‍त बनाने और इसका विस्‍तार करने तथा लोगों की आकांक्षाओं के मद्देनजर उपयुक्‍त परिस्थितियां तैयार करने हेतु प्रतिबद्ध है।

श्रीमती सीतारमण ने इसे कर्तव्‍य काल की शुरुआत बताते हुए भारतीय गणतंत्र के 75वें साल में प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस के संबोधन का उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने कहा था, “हम नई आकांक्षाओं, नई चेतनाओं और नए दृढ़ संकल्प के साथ राष्ट्र के विकास के प्रति स्वयं को समर्पित करें, क्योंकि हमारा देश अनंत संभावनाएं और अवसर प्रदान कर रहा है।”

वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम मुद्रा योजना के अंतर्गत 22.5 लाख करोड़ रुपये मूल्य के कुल 43 करोड़ ऋण मंजूर करने के साथ हमारे युवाओं की उद्यमिता से जुड़ी आकांक्षाओं को मजबूती दी गई है। इसके अलावा, फंड ऑफ फंड्स, स्टार्ट-अप इंडिया और स्टार्ट-अप क्रेडिट गारंटी जैसी योजनाओं से भी हमारे युवा वर्ग को सहायता प्रदान की जा रही है और वे ‘रोजगारदाता’ भी बन रहे हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को संसद में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट पेश किया जिसमें पूंजीगत व्यय इस प्रकार है:-

कुल बजट — 4765767 करोड़ रुपए

पेंशन — 239612 करोड़ रुपए

रक्षा — 454773 करोड़ रुपए

सब्सिडी — 381175 करोड़ रुपए

कृषि और सम्बंधित गतिविधियां — 146819 करोड़ रुपए

वाणिज्य एवं उद्योग — 45958 करोड़ रुपए

पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास विभाग — 5900 करोड़ रुपए

शिक्षक — 124638 करोड़ रुपए

ऊर्जा — 76320 करोड़ रुपए

विदेश मंत्रालय — 22155 करोड़ रुपए

वित्त मंत्रालय — 87642 करोड़ रुपए

स्वास्थ्य — 90171 करोड़ रुपए

गृह मंत्रालय — 139328 करोड़ रुपए

ब्याज — 1190440 करोड़ रुपए

आईटी एवं दूरसंचार — 115552 करोड़ रुपए

नियोजन एवं सांख्यिकी — 6291 करोड़ रुपए

ग्रामीण विकास — 265808 करोड़ रुपए

विज्ञानिक विभाग — 32169 करोड़ रुपए

सामाजिक कल्याण — 56501 करोड़ रुपए

कर प्रशासन — 203297 करोड़ रुपए

राज्यों को हस्तांतरण — 286787 करोड़ रुपए

परिवहन — 544039 करोड़ रुपए

केंद्रशासित क्षेत्र — 65541 करोड़ रुपए

शहरी विकास — 77524 करोड़ रुपए

अन्य — 123136 करोड़ रुपए

Leave A Reply

Your email address will not be published.