सीबीएसई की परीक्षा देने जा रहे हैं तो ये ख़बर आपके लिए है

नई दिल्ली। सीबीएसई की गुऱुवार से कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही है। बोर्ड परीक्षा से एक दिन पहले आज सीबीएसई की ओर से स्कूलों, छात्रों और अविभावकों के लिए निर्देश जारी कर एग्जाम सेंटर पर तय समय पर पहुंचने की सलाह दी है। सीबीएसई की ओर से जारी की गयी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत सुबह 10.30 बजे से शुरू की जाएगी। ऐसे में स्टूडेंट्स परीक्षा केंद्र पर अपनी उपस्थिति 10 बजे या उससे पहले सुनिश्चित करें। 10 बजे के बाद किसी भी स्टूडेंट्स को केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी और ऐसे छात्र एग्जाम देने से वंचित हो जाएंगे। सीबीएसई के मुताबिक दिल्ली में 877 केंद्रों पर 580192 छात्र परीक्षा देंगे।
सीबीएसई ने छात्रों और अविभावकों से अपील की है कि पुरे भारत में सभी छात्रों से अनुरोध किया जाता है कि वे स्थनीय परिस्थितियों, यातायात, मौसम की स्थिति, दूरी आदि को ध्यान में रखते हुए एग्जाम सेंटर पर 10 बजे से पहले या 10 बजे तक हर हाल में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। तय समय के बाद किसी प्रकार से आपको परीक्षा देने के लिए प्रवेश नहीं दिया जाएगा। छात्रों के अलावा सीबीएसई ने स्कूलों और अविभावकों से भी अपील की है कि वे छात्रों की इसमें मदद करें और साथ ही उनका मार्गदर्शन करें। सीबीएसई ने दिल्ली के स्टूडेंट्स को खास सलाह देते हुए कहा है कि दिल्ली में मौजूदा स्थिति के कारण यातायात संबंधी समस्याएं होंगी जिसके चलते आपको परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में देरी हो सकती है। इसीलिए उनको सलाह दी जाती है है कि वे एग्जाम के लिए समय से पहले निकलें। इसके अलावा छात्र ज्यादा से ज्यादा मेट्रो का उपयोग करें क्योंकि मेट्रो सुचारु रूप से चल रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.