दिल्ली से चोरी के वाहन जम्मू-कश्मीर में बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

-दिल्ली से चोरी किए गए वाहनों को जम्मू-कश्मीर में बेचता था

आसिफ खान

नई दिल्ली । दक्षिणी पश्चिमी जिला पुलिस की वाहन चोर निरोधक दस्ता (एएटीएस) टीम ने दिल्ली से चोरी किए गए वाहनों को जम्मू-कश्मीर में खपाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी आदिल इरशाद भट्ट वाहनों के पंजीकरण नंबर में छेड़छाड़ कर एनओसी बना लेता था और टूर-एंड-ट्रेवल्स कंपनी को बेचा करता था। पुलिस ने आरोपी को गीता कालोनी से चोरी की गई कार के साथ आया नगर बायपास के पास से गिरफ्तार किया है। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की तीन वाहन, एक पिस्तौल और कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस उपायुक्त मनोज सी ने बताया कि एएटीएस टीम को सूचना मिली थी कि वाहन चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य दिल्ली से चोरी के वाहन लेकर बाहर जाने वाले हैं। पुलिस टीम ने आया नगर के पास ट्रेप लगाया और आरोपी को एक कार के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी आदिल इरशाद भट्ट ने बताया कि उसका गिरोह दिल्ली से वाहन चोरी करने के बाद पंजीकरण नंबर में छेड़छाड़ कर उन्हें जम्मू-कश्मीर में बेच दिया करते थे। आदिल ने बताया कि ओखला के रहने वाले संदीप नामक चोर से चोरी के वाहन खरीदता था और बाद में उन्हें जम्मू-कश्मीर में खपाता था। इससे पहले आरोपी कार-24 और करोल बाग से पुरानी वाहनों की खरीख्त-फरोख्त का काम करता था। लेकिन संदीप के संपर्क में आने के बाद आरोपी चोरी के वाहनों को खपाने का धंधा करने लगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.