आईआईएम उदयपुर ग्लोबल एफटी एमआईएम रैंकिंग 2022 में एशिया का सबसे युवा बी-स्कूल बना

-आईआईएम उदयपुर और आईआईएम बैंगलोर वर्ष 2019 से लगातार प्रतिष्ठित ग्लोबल रैंकिंग में आने वाले मात्र 2 आईआईएम

नई दिल्ली। इंडियन इन्स्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट उदयुपर ने अपने दो वर्षीय एमबीए प्रोग्राम के लिए प्रतिष्ठित एफटी मास्टर्स इन मैनेजमेंट 2022 (एफटी एमआईएम) की ग्लोबल रैंकिंग में 81वीं रैंक हासिल कर शिक्षा में अद्वितीय बेंचमार्क स्थापित किया कर दिया है। एफटी एमआईएम रैंकिंग 2022 में मैनेजमेंट एजुकेशन की टाॅप ग्लोबल कॉलेजों को सूचीबद्ध किया गया है, जिसमें टाॅप 100 में क्रमशः चार आईआईएम भी शामिल हैे – आईआईएम बैंगलोर (31 वीं रैंक), आईआईएम लखनऊ (64 वीं रैंक), आईआईएम उदयपुर (81 वीं रैंक) और आईआईएम इंदौर (89 वीं रैंक)। वर्ष 2011 में स्थापित, आईआईएम उदयपुर सभी आईआईएम में सबसे युवा बी-स्कूल है जिसने शीर्ष 100 रैंकिंग में जगह बनाई है। सबसे उल्लेखनीय पहलू जो आईआईएम उदयपुर को और भी अद्वितीय एवं महत्वपूर्ण बनाती है, वह यह है कि आईआईएम बैंगलोर के साथ यह देश का दूसरा आईआईएम है जो लगातार चार वर्षों से, यानी वर्ष 2019 के बाद से लगातार प्रतिष्ठित वैश्विक रैंकिंग में आ रहा है।

एफटी रैंकिंग एमआईएम निम्नलिखित श्रेणियों के 16 मानदंडों पर आधारित होता हैः कैरियर प्रोग्रेशन, डाइवर्सिटी असेसमेंट, इंटरनेशनल ऑपर्चुनिटीज, प्रोग्राम असेसमेंट एवं अन्य। कैरियर सर्विस रैंक 13 के साथ कैरियर प्रोग्रेशन को सबसे अधिक वेटेज वाले मानदंडों में से एक माना जाता है। औसत वेतन में 13.2 लाख रूपये से 17.8 लाख रूपये की महत्वपूर्ण छलांग के साथ, आईआईएम उदयपुर ने 2022 में 35 प्रतिशत की भारी वृद्धि पेश की है, जो आईआईएम से स्नातक करने वाली प्रतिभाओं में इंडस्ट्रीज केे विश्वास को प्रदर्शित करता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.