पथरी के ऑपरेशन के बाद निजी अस्पताल में दो मरीजों की मौत

-मृतकों में 27 वर्षीय किरण और 45 वर्षीय असगर अली शामिल

नई दिल्ली । दक्षिण दिल्ली स्थित ग्रेटर कैलाश स्थित एक मेडिकल सेंटर में पित्ताशय में पथरी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती किए गया था। अस्पताल में सोमवार को दोनों मरीजों का लेप्रोस्कोपिक सर्जरी (दूरबीन शल्य पद्धति) की गई थी। जिसके बाद दोनों की मौत हो गई। मृतकों में 27 वर्षीय किरण और 45 वर्षीय असगर अली शामिल है। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर दी। ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस ने दोनों मरीजों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिए हैं। मेडिकल बोर्ड से दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने सरकारी से मेडिकल बोर्ड के गठन की सिफारिश की है।

पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि महिपालपुर निवासी किरण को पित्त की पथरी के ऑपरेशन के लिए ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 स्थित निजी अस्पताल में सोमवार को भर्ती किया गया था। डॉक्टरों ने इनका दूरबीन शल्य पद्धति से ऑपरेशन कर दिया। लेकिन इसके बाद अचानक इनकी तबीयत बिगड़ी और इनको दौरे पड़ने लगे। अस्पताल के निदेशक डॉक्टर नीरज अग्रवाल ने बताया कि मरीज को कुछ इंजेक्शन भी दिए गए, लेकिन इनकी मौत हो गई। जबकि दूसरे मामले में रतिया मार्ग, संगम विहार निवासी असगर अली का भी अस्पताल में पित्त थैली में पथरी की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था। सोमवार को अस्पताल में उनका ऑपरेशन किया गया। उनकी तबीयत भी ऑपरेशन के बाद अचानक बिगड़ गई। उनको पेट में दर्द और सांस लेने में दिक्कत होने लगी। तबीयत बिगड़ने पर मेडिकल सेंटर के डॉक्टरों ने असगर को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। परिवारों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया। पुलिस ‌परिजनों के आरोप पर मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि छानबीन के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर तय किया जाएगा कि इलाज में लापरवाही बरती गई या नहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.