बाबा साहेब के दिखाए रास्ते पर चलकर ही हम जाति प्रथा को खत्म करने में सफल होंगे: आठवले

-मॉरीशस के मोका स्थित महात्मा गांधी संस्थान के प्रांगण में बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया

 नई दिल्ली। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले जी 26 सितंबर को पाँच दिवसीय प्रवास पर मॉरीशस में हैं । इस अवसर पर आठवले जी ने मॉरीशस के मोका स्थित महात्मा गांधी संस्थान के प्रांगण में बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा का आज अनावरण किया । इसके उपरान्त केन्द्रीय मंत्री मॉरीशस में रहने वाले अंबेडकर आंदोलन से जुड़े लोगों के साथ बैठक कर बाबासाहेब के विचारों व आदर्शों को पूरे विश्व में कैसे आगे बढ़ाया जाए, इस पर गहन परिचर्चा भी  की । रामदास आठवले ने विदेश यात्रा के दौरान स्थानीय भारतवासियों के साथ भेंट भी की और बैठक के दौरान प्रवासी भारतीयों के देश के आर्थिक, सामाजिक व राजनैतिक क्षेत्र में निरन्तर योगदान पर भी विस्तृत चर्चा परिचर्चा की।
         केन्द्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कहा कि ये हम सभी देशवासियों के लिए गर्व की बात है कि भारतीय संविधान के जनक परम पूज्य बाबासाहेब जी की मूर्ति विभिन्न देशों में पहले से स्थापित है और इसी श्रृंखला में मॉरीशस मराठी फेडरेशन मंडली संस्था का बाबासाहेब की मूर्ति के अनावरण का ये प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि बाबासाहेब ने एक स्वास्थ्य आदर्श समाज की संकल्पना की थी, अत: बाबासाहेब के दिखाए रास्ते पर चलकर ही हम पूरी दुनिया से जाति प्रथा को खत्म करने में सफल हो सकेंगे जिससे सभी देशों तथा समाज में पारस्परिक सम्बन्ध और मजबूत करने से वसुधैव कुटुमबकम की कल्पना को साकार किया जा सकेगा। कार्यक्रम में मारीशस  सरकार के उच्चाधिकारी, गणमान्य नागरिकों के साथ फूले, शाहू आंबेडकर विचार प्रसारक मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.