सम्पूर्ण विश्व में लोकप्रिय है बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के विचार: रामदास आठवले

नई दिल्ली । रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया आठवले के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने संयुक्त राज्य अमेरिका प्रवास के  दौरान कोलंबिया विश्वविद्यालय का दौरा कर पुस्तकालय स्थित संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। प्रवास के दौरान रामदास आठवले ने स्थानीय अप्रवासी भारतीयों से भेंट कर देश के यशश्वी प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी के जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत चर्चा भी की । इसके पूर्व आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले ने  न्यूयार्क में आयोजित इंडो अमरीकन एसोसिएशन फॉर चेंज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में भीं प्रतिभाग किया ।
रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया आठवले के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले ने कहा कि कोलंबिया विश्वविद्यालय में भारत देश के संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी प्रतिभाशाली छात्र रहे है और बाबा साहब की स्मृति में पीठ भी स्थापित की गई है । इस अवसर पर रामदास आठवले ने विश्वविद्यालय में स्थित विश्वविद्यालय में स्थित पुस्तकालय परिसर का भी भ्रमण किया और डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन भी अर्पित किए ।श्री आठवले ने कहा कि यह हम सब भारतवासियों के लिए गर्व की बात है कि देश के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के अनुयायी पूरे विश्व  में है और उनके बताए गए रास्तों पर चलकर समता मूलक समाज बनाने  का कार्य कर रहे हैं  श्री अठावले ने अमेरिका यात्रा के दौरान विभिन्न शहरों में अप्रवासी भारतीयों के साथ भेंट भी की और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा अप्रवासी भारतीयों के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर  चर्चा की ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.