दिल्ली में जुटेंगी उत्तर भारत की सभी खाप   

चौधरी रामकरण सोलंकी की 70 वीं जयंती पर जुटेंगी उत्तर भारत की सभी खाप   

  नई दिल्ली। दिल्ली के द्वारका में 9 नवम्बर को उत्तर भारत की सभी खाप पंचायतें जुटेंगी। इसको लेकर दिल्ली के पालम गांव स्थित शिव मंदिर धर्मशाला में एक पंचायत का आयोजन हुआ जिसमें पालम गांव के 36 बिरादरी के लोग शामिल हुए। पंचायत में निर्णय लिया गया कि आने वाली 9 नवंबर को पालम 360 के पूर्व प्रधान चौधरी रामकरण सोलंकी की 70 वी जयंती मनाई जाएगी। जिसमें उत्तर भारत की सभी खापों वह तपो को निमंत्रण भेजा जाएगा एवं सभी राजनेताओं व सामाजिक संगठनों को बुलाया जाएगा। पंचायत की अध्यक्षता चौधरी सुरेंद्र सोलंकी प्रधान पालम 360 ने की। इसमें निर्णय लिया की चौधरी रामकरण सोलंकी जी की याद में उनकी जयंती के कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाया जाएगा जिस तरीके से चौधरी रामकरण सोलंकी ने लगातार 15 सालों तक 360 के प्रधान की जिम्मेदारी निभाते हुए सामाजिक भाईचारे को मजबूत करने का एवं खाप पंचायतों को एक माला में पिरो के रखने का कार्य किया है, और नई पीढ़ी के लिए एक नई दिशा दिखाने का कार्य किया है। चौधरी रामकरण जी ना सिर्फ दिल्ली देहात बल्कि उत्तर भारत के आदर्श थे पंचायत में मौजूद रहने वालों में चौधरी सुखबीर सोलंकी ,चौधरी रामपत, धर्मवीर ठेकेदार, ओमवीर सोलंकी, राकेश सोलंकी बिट्टू, साहब सिंह, पवन मास्टर, राजू, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.