ऑनलाइन ट्रेडिंग में मुनाफे का लालच देकर छह लाख ठगे

गाजियाबाद। साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग में निवेश पर मोटे मुनाफे का लालच देकर युवक को 6.12 लाख रुपये ठग लिए। जालसाज पिछली रकम जब्त होने का डर दिखाकर पीड़ित से रकम ट्रांसफर कराते रहे। पैसा खत्म होने पर पीड़ित ने निवेश से इनकार कर दिया तो ठगों ने संपर्क तोड़ दिया। पीड़ित ने कविनगर थाने में केस दर्ज कराया है। गोविंदपुरम एच-ब्लॉक में रहने वाले संजीत सोलंकी का कहना है कि नौ जून 2022 को उन्होंने एक वेबसाइट देखी। उसमें प्रोडक्ट खरीदने पर कमीशन देने की बात कही गई थी। इस वेबसाइट पर क्लिक करते ही वह शॉपी डॉट कॉम नाम की वेबसाइट पर पहुंच गए। इस वेबसाइट पर एक व्हॉट्सऐप नंबर का लिंक था, जो निवेश का विवरण और लिंक प्रदान करता था। लिंक पर जाते ही एक पेज खुला, जिस पर उन्होंने अपनी डिटेल भर दी, जिसके बाद लेन-देन शुरू हो गया। वेबसाइट में चार चरणों में पैसा निवेश कराया जाता था। पहले और दूसरे चरण में मुनाफा वापस कर दिया जाता था, लेकिन तीसरे और चौथे चरण में मोटे मुनाफे का लालच देकर भारी-भरकम रकम निवेश करने के लिए प्रेरित किया जाता था। संजीत सोलंकी का कहना है कि इस तरह जालसाजों के झांसे में आकर उन्होंने 6.12 लाख रुपये निवेश कर दिए। पीड़ित का कहना है कि आरोपी सारी रकम जब्त होने का डर दिखाकर उनसे पैसा निवेश कराते रहे। पैसा खत्म होने पर उन्होंने निवेश से इनकार कर दिया तो आरोपियों ने संपर्क खत्म कर दिया। थक-हारकर पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत दी। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि शुक्रवार को कविनगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। साइबर ठगों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.