पीएम मोदी का द्वारका रामलीला में डॉ. टंडन ने किया स्वागत

नई दिल्ली। द्वारका श्री रामलीला  सोसाइटी द्वारा  द्वारका सेक्टर 10 में आयोजित 11वीं भव्य रामलीला में रावण दहन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय रामलीला महोत्सव समिति के अध्यक्ष और द्वारका सेक्टर 10 स्थित वंदना इंटरनेशनल स्कूल दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली स्थित कमल मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोहन गार्डन, गुरुग्राम ग्लोबल हाइट्स स्कूल, गुरुग्राम के चैयरमेन डॉ. वेद टंडन ने प्रधानमंत्री का स्वागत शॉल ओढ़ाकर व भगवान श्रीराम जी का प्रतिमा भेट कर किया। डॉ. वेद टंडन ने इस बार कुरुक्षेत्र में भव्य रामलीला मंचन का आयोजन किया। पिछले वर्ष उन्होंने ओरछा में रामलीला का आयोजन किया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां पर 101 फुट के रावण के पुतले का दहन किया। इस अवसर पर  पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश साहेब सिंह वर्मा , द्वारका श्री रामलीला सोसायटी के मुख्य संरक्षक राजेश गहलोत, सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया l इस अवसर पर एक प्यारी बच्ची ने अपने द्वारा बनाए मोदी जी का तस्वीर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भेंट किया। द्वारका सेक्टर 10 रामलीला में रावण कुंभकरण मेघनाद के आलावा चौथे पुतला के रुप में नारियों पर अत्याचार करने वाला पिशाच का भी दहन किया गया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.