चौ. रामकरण सोलंकी ने समाज को नई दिशा दी थी: सोलंकी

नई दिल्ली। पालम 360 खाप के तत्कालीन प्रधान स्व. चौ. रामकरण सोलंकी की जयंती के अवसर पर पालम गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में खाप के प्रधान चौ. सुरेंद्र सोलंकी की अगुवाई में इलाके के गणमान्य व्यक्तियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर चौ. सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि चौ. रामकरण सोलंकी ने खाप की कमान संभालने के दौरान समाज को एक नई दिशा देने का कार्य किया। खास तौर पर उन्होंने युवाओं को नशे व हथियारों से दूरी बनाने की पहल की। उनके संदेश के मद्देनजर ग्रामीण इलाके में नशे की लत कम हुई और युवाओं नेे हथियार खरीदने में भी रूचि लेनी बंद की। इसके अलावा उन्होंने समाज में मौजूद अन्य कुरितियों को भी दूर करने का अभियान शुरू किया। खास तौर पर दहेज प्रथा को खत्म करने की पहल काफी सराहनी थी, वहीं उन्होंने ग्रामीणी इलाके की समस्याओं का भी समाधान कराने का प्रयास किया। उन्होंने कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोेलन में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंन बॉर्डरों पर धरने पर बैठे किसानों की हरसंभव मदद की। खाप उनके दिखाए रास्ते पर चलते हुए उनके सपने का साकार करने का प्रयास कर रही है। इस कड़ी में खाप ग्रामीणों के हितों और उनको सरकारों की ओर से थोपे गए कानूनों व नियमों से राहत दिलाने में जुटी हुई है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.