रजा लाइब्रेरी में खोला जाए हकीम आजम खान रामपुरी रिसर्च केंद्र: डॉ. खान

नई दिल्ली। ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस उत्तर प्रदेश की ओर से एक सेमिनार का आयोजन हकीम आजम खान रामपुरी की यूनानी पद्धति में सेवाएं विषय पर आयोजित किया गया। इस सेमिनार की अध्यक्षता तिब्बी कांग्रेस के सीनियर उपाध्यक्ष डॉक्टर अब्दुल जब्बार साहब ने की। मुख्य अतिथि डॉक्टर आरिफ जेडी भूतपूर्व विभागाध्याय यूनानी मेडिसिन जामिया हमदर्द दिल्ली एवं डॉक्टर हसीन खान भूतपूर्व डायरेक्टर यूनानी सेवाएं राजस्थान सरकार एवं डॉक्टर शारिक आजम खान पौत्र हकीम आजम खान रामपुरी मुख्य अतिथि के रूप में इस सेमिनार में मौजूद रहे। डॉक्टर नफासत अली खाना, डॉक्टर सऊद अली खान,डॉक्टर तारिक यू सिद्दीकी, डॉक्टर सुजाउद्दीन, डॉक्टर खालिद हसन खान  विशिष्ट अतिथि थे। सेमिनार का संचालन प्रसिद्ध शायर डॉ अफरोज तालिब एवं डॉ मोहम्मद अब्दुल सलाम ने संयुक्त रूप से किया। इस सेमिनार में हकीम आजम खान रामपुरी अवार्ड हकीमुल गुर्बा हाफिज हकीम डॉक्टर अनवार उल हसन को दिया गया दूसरा अवार्ड आयुष यकजेहती अवार्ड शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर वी वी शर्मा को दिया गया। सना हर्बल प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली, अल हिकमा फार्मेसी के डायरेक्टर डॉक्टर मोहम्मद रजा खान, हाजकि रेमेडीज के डायरेक्टर डॉ अब्दुल मजिद को सम्मानित किया गया। ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के महासचिव डॉक्टर सैयद अहमद खान ने कहा की केंद्रीय अनुसंधान केंद्र यूनानी चिकित्सा पद्धति रजा लाइब्रेरी रामपुर में हकीम आजम खान रामपुरी लिटरेरी सेंटर कायम करें। उत्तर प्रदेश उत्तराखंड पंजाब दिल्ली आदि प्रदेशों से बड़ी संख्या में यूनानी पद्धति के डॉक्टर ने इस सेमिनार में भाग लिया ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉक्टर सैयद मोहम्मद एजाज ने कहा की जिला बरेली में कायम होने वाले गवर्नमेंट यूनानी मेडिकल कॉलेज के कार्यों में तेजी लाई जाए और वर्ष 2023- 24 में यहां ओपीडी शुरू की जाए।
Leave A Reply

Your email address will not be published.