नए क्रिमिनल क़ानूनो पर दो दिवसीय चर्चा का आयोजन 

नई दिल्ली। पटियाला हाउस कोर्ट यूनिट अधिवक्ता परिषद ने” आगामी तीनों क्रिमिनल कानूनो 2023″ पर दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया। इस दौरान बतौर वक्ता अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया, विक्रमजीत बनर्जी मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पटियाला हाउस कोर्ट के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय गर्ग ने किया। हाई कोर्ट ऑफ़ दिल्ली के अतिरिक्त पब्लिक प्रॉसिक्यूटर अमित साहनी, पटियाला हाउस सत्र न्यायाधीश सुधीर कुमार सिरोही, एडिशनल एडवोकेट जनरल हरियाणा सरकार मनीषा अग्रवाल, दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफेसर सीमा सिंह विशेष तौर पर मौजूद थे।
कोर्ट के ओंकार सिंह चरक हाल में आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम में वक्ताओ ने कहा कि 50 साल पुरानी कानूनों को बदलने की सख्त जरूरत है और इस नए कानून की सबसे बड़ी यही मुख्य विशेषता है। दुनिया बदल रही है और तकनीक भी बदल गया है इसलिए नया कानून आने वाला है जिसे भारतीय न्यायिक व्यवस्था में एक बहुत बड़ा परिवर्तन सामने आएगा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.