देशभर में कोरोना वायरस के 761 मामले दर्ज, 12 की मौत

नई दिल्ली। भारत में शुक्रवार को कोविड संक्रमण के 761 मामले दर्ज किए गए जबकि संक्रमण से 12 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

सुबह आठ बजे तक जारी किए आंकड़ों के अनुसार,देश में सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या बृहस्पतिवार को 4334 से घटकर 4423 हो गई।

केरल में कोरोना के सर्वाधिक सक्रिय मामले 1249 हैं। उसके बाद कर्नाटक में 1240, महाराष्ट्र में 914, तमिलनाडु में 190, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में 128-128 मामले हैं।

आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण से सर्वाधिक 12 मौतें केरल में दर्ज की गईं। उसके बाद कर्नाटक में चार, महाराष्ट्र में दो और उत्तर प्रदेश में एक मौत दर्ज की गई।

पांच दिसंबर तक दैनिक संक्रमितों की संख्या दोहरे अंकों में थी, लेकिन ठंड और कोरोना वायरस के नए स्वरूप के आने के बाद इन मामलों में फिर से वृद्धि होनी शुरू हो गयी।

2020 की शुरुआत में आयी महामारी जब अपने चरम पर थी तो रोजाना लाखों मामले सामने आ रहे थे। पिछले चार वर्षों में देश भर में 4.5 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 5.3 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है।

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक है। इससे उबरने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। वेबसाइट के मुताबिक, देश में अब तक कोविड़-19 टीकों की 220.67 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.