रास्ते मांगने पर हुई बहस के साथ कैंची से अधेड़ को गोदा

 

नई दिल्ली । डाबरी इलाके में रास्ता मांगने पर हुई बहस के बाद एक शख्स ने अधेड़ और उसके रिश्तेदार पर कैंची से हमला कर दिया। आरोपी ने पीड़ित पर ताबड़तोड़ कई वार किए। मौके पर जमा हुई भीड़ ने पीड़ित को बचाया और हमलावर की पिटाई कर दी। मामले की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंची और घायल के बयान पर हत्या का प्रयास की धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अजीत कुमार अपने परिवार के साथ जीवन पार्क इलाके में रहता है और ई-रिक्शा चलाता है। पुलिस को दिए बयान में अजीत कुमार ने बताया कि उसके भाई की बेटी अस्पताल में भर्ती है। 17 अप्रैल को वह अस्पताल जा रहा था। उसके साथ उसकी पत्नी और दो रिश्तेदार सुनीत और धर्मेन्द्र भी मौजूद थे। अस्पताल जाते समय सीटी जूस सेंटर के सामने रास्ता मांगने पर एक शख्स से उनसे बहस करने लगा। बहस के दौरान ही आरोपी सुरेन्द्र ने मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित अजीत अपनी जान बचाने के लिए भागने लगा तो आरोपी उसके पीछे कैंची लेकर दौड़ने लगा। इसी दौरान धर्मेन्द्र ने अजीत को बचाने का प्रयास किया तो सुरेन्द्र ने उसके धक्का देकर जमीन में गिरा दिया और फिर कैंची से उसकी गर्दन और सिर पर ताबड़तोड़ कई वार किए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। झगड़ा देखकर वहां भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने धर्मेन्द्र को बचाया और सुरेन्द्र को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी। सुनीता ने मामले की सूचना पुलिस को दी। अजीत ने धर्मेन्द्र को डीडीयू अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने अजीत के बयान पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.