अंतरराष्ट्रीय रामलीला में शामिल होंगे पंजाबी गायक इंद्र चाहल और गुरजीत बरार

-प्रमुख संतों के आशीर्वचन के साथ रोजाना होगा रामलीला का मंचन: डॉ. वेद टंडन

नई दिल्ली। आगामी 27 सितंबर से गंगा के तट ऋषिकेश में शुरू होने वाली अंतरराष्ट्रीय रामलीला महोत्सव में पंजाबी गायक इंद्र चाहल और गुरजीत बरार शामिल होंगे। बुधवार को दिल्ली में उनको निमंत्रण देने के बाद अंतरराष्ट्रीय रामलीला महोत्सव समिति के एक्जीक्यूटिव मेंबर दिक्शान राणा ने बताया कि दोनों गायकों ने निमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए रामलीला में शामिल होने का आश्वासन दिया। उधर, अंतरराष्ट्रीय रामलीला महोत्सव समिति के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वेद टंडन ने बताया कि परमार्थ निकेतन आश्रम के अधिष्ठाता पूज्य स्वामी चिदानंद महाराज के संरक्षण और राष्ट्र-मंदिर के संस्थापक पूज्य अजय भाई के सानिध्य में आगामी 27 सितंबर से होने वाली इस रामलीला में केंद्रीय मंत्री, सांसद, देशभर के साधु-संत व देश-विदेश के गणमान्य शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि रामलीला का प्रतिदिन शुभारम्भ देशभर के प्रमुख संतों के आशीर्वचन, हर दिन विशिष्ट अंदाज में गणेश वंदना और हनुमान चालीसा पर नृत्य नाटिका से होगा। रावण दहन के बाद भरत मिलाप गंगा तट पर भव्य दीपोत्सव होगा। इसका विभिन्न टीवी चैनलों के द्वारा सीधा प्रसारण देश-विदेश के राम भक्तों को जोड़ेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.