स्कूलों में हो बड़े खेलों का आयोजन:देबोरति बोस

-छात्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता रहे बनी

नई दिल्ली। शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर छात्रों में जागरूकता बनी रहे इसलिए समय-समय पर हरमन माइनर स्कूल इंस्टीटूशन के तहत चलने वाले हरमन माइनर स्कूल, फरीदाबाद में शनिवार को रन ए माइल्स मैराथन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में एनसीआर के कई अन्य स्कूलों के बच्चों, अभिभावकों के साथ सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया।

फाउंडेशन ऑफ स्पोटर्स जोंन के संस्थापक मनोज अत्री, स्थानीय विधायक राजेश नागर, हरियाणा की शिक्षा निदेशिका देबोरति बोस, एसीपी देवेंद्र यादव, समाज सेवकों के साथ कई अन्य प्रमुख लोगों ने बढ़ चढक़र भाग लिया। राजेश यादव ने बताया की मोदी सरकार ने फिट इंडिया मूमेंट को बढ़ावा देने के लिए स्कूल स्तर से लेकर उच्च शिक्षक संस्थानों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कई योजनाएं बनाई गई हंै। वहीं, शिक्षा निदेशिका देवोरत्ती बोस ने बताया कि आज शिक्षा के साथ स्वास्थ्य के प्रति पूरे हरियाणा के स्कूलों में कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। हरमन माइनर स्कूल की प्रधानाचार्य देवोलिन चौधरी ने बताया कि हमारा स्कूल हर स्तर पर स्वास्थ्य, शिक्षा और नियम के लिए जाना जाता है, आज की दौड़ से युवाओं में एक अद्भुद ऊर्जा का संचार होता नजर आया, उन्होंने बताया कि बच्चों को भी आगे हर स्तर पर मदद का आश्वासन दिया गया है। प्रमुख रूप मनोज अत्री, स्पोटर्स जोन के संस्थापक ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया, वहीं अजय बंसल जिला सचिव स्काउट एंड गाइड, मनीष कुमार पी टी आई, नरेश, मांगेराम अन्य के साथ पुलिस का भरपूर सहयोग मिला।

Leave A Reply

Your email address will not be published.