केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय से पुलिस संगठन ने की लंबित मांग पर विचार करने का अनुरोध 

- पुलिस अराजपत्रित एसोसिएशन के अध्यक्ष छिददा सिंह रावत ने चंडीगढ़ के समान वेतन की मांग की

नई दिल्ली।  दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस पर शुक्रवार को बतौर मुख्य अतिथि केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय का स्वागत करते हुए दिल्ली पुलिस के सेवानिवृत्त व सेवारत सभी लाखों अराजपत्रित कर्मचारियों की तरफ़ से शुभकामनाएं देते हुए दिल्ली पुलिस अराजपत्रित अवकाश प्राप्त अधिकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष छिददा सिंह रावत ने अनुरोध किया कि वे हमारे पांच जनवरी 2024 को दिये गए ज्ञापन सेवारत पुलिस कर्मचारियों की एसोसिएशन और चंडीगढ़ पुलिस के समान वेतन नियमानुसार बढ़ाने को अमलीजामा पहनाने का आश्वासन देंगे। राजधानी दिल्ली में अनुशासित रहकर देशभक्ति का अनुशरण करने वाले और लोकतांत्रिक देश हिंदुस्तान के एक सिपाही बनकर सेवा करने वाले की सालों से लम्बित मांगॊ पर आवश्यक कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होने कहा कि मांगो के सम्बन्ध में प्रमाणित दस्तावेज केन्द्रीय गृह मंत्रालय में सौंपा जा चुका है। लगे हाथ रावत ने यह भी कहा कि क्योंकि सत्तासीन जनसेवकों  के व्यक्तिगत सिहांसन, सुख सुविधाओं के खतरे को  संरक्षित रखने के लिए संविधान की धज्जियां उड़ाते  हुए 1967 के अनैतिक आचरण के खिलाफ 1971  के सुप्रीम कोर्ट के रिपोर्टिड जजमेंट को नहीं भुलाया जा सकता है, जिन्होने तीन बार सैन्ट्रल जेल, तिहाड़  की दावत खाने के बाद भी मुझे दिल्ली पुलिस के लाखों जवानों की निष्पक्ष सेवा सुरक्षा करने का एतिहासिक फ़ैसला दिया और एसोसिएशन की मांगो पर आवश्यक कार्यवाही के लिए आज भी प्रयासरत हूँ। 1968 से अबतक सिलवर जुबली की यह लडाई चलती रहेगी! भारत माता को भ्रष्टाचारियों की दास्ता से मुक्ति दिलाने के लिए नेता जी सुभाषचंद्र बोस के सिद्धांतों  पर चलते हुए मैं इसके लिए बचनबद्ध हूँ ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.